Bareilly News: अपहरण नहीं, अफीम तस्करी में पकड़ा गया रूपकिशोर

Bareilly News: अपहरण नहीं, अफीम तस्करी में पकड़ा गया रूपकिशोर

बरेली, अमृत विचार। रूपकिशोर का अपहरण नहीं हुआ था। फरीदपुर पुलिस ने अफीम तस्करी में उसे और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया था। वह पड़ोसी समर श्रीवास्तव की कार मांग कर ले गया था। पुलिस ने तीनों से 1.458 किलोग्राम अफीम, कार और स्कूटी बरामद की है।

किला के चौधरी तालाब के पास रहने वाली पुष्पा ने सोमवार को किला पुलिस को तहरीर देकर पति रूपकिशोर के गायब होने की आशंका जताई थी। वहीं दूसरी ओर फरीदपुर पुलिस ने रूपकिशोर, डिफेंस कॉलोनी निवासी अखिल विश्वकर्मा और आंवला के गांव देवकोला निवासी बबलू को गौसगंज के पास से गिरफ्तार कर लिया था। 

इंस्पेक्टर फरीदपुर रामसेवक ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि वे झारखंड की एक महिला से अफीम खरीदकर जिले में बेचते हैं। एक अन्य आरोपी भी उनके साथ में काम करता है।

पुलिस महिला और दूसरे आरोपी को तलाश कर रही है। मंगलवार को तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। रूपकिशोर पर अफीम और शराब तस्करी के तीन, अखिलेश पर अफीम, शराब तस्करी आर्म्स एक्ट के पांच व एक हत्या का मुकदमा दर्ज है, जबकि बबलू के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: नीरज मौर्य पर आठ करोड़ की संपत्ति, कोई आपराधिक केस नहीं