बरेली: बच्चा मुंह से ले रहा सांस तो हो सकता है खतरनाक, जानिए वजह

बरेली: बच्चा मुंह से ले रहा सांस तो हो सकता है खतरनाक, जानिए वजह

बरेली, अमृत विचार: ओरल हेल्थ माह के तहत बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस की ओर से बच्चों के मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. सत्यजीत ने बताया कि बच्चे सोते समय नाक की बजाए मुंह से सांस लेने लगते हैं, लेकिन ऐसा करना बच्चे के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

इससे न सिर्फ बीमारियां होती हैं बल्कि चेहरा खराब होने का भी डर रहता है। ऐसे होने पर बच्चे को मुंह के सूखेपन (ड्राई माउथ) की समस्या हो सकती है। दरअसल जब बच्चे मुंह से सांस लेते हैं, तो हवा उनके पूरे मुंह से गुजरती है और अपने साथ नमी भी ले जाती है, जबकि मुंह को बैक्टीरिया से बचाने के लिए आपके मुंह में सलाइवा (थूक) की पर्याप्त मात्रा बेहद जरूरी है।

जब बच्चा लंबे समय तक मुंह से सांस लेता है, तो चेहरा पतला और लंबा हो सकता है और दांत आड़े-तिरछे हो सकते हैं। इसके अलावा मुस्कुराते या हंसते समय मसूढ़े दिखाई देने की समस्या हो सकती है। उन्होंने बताया कि इसका इलाज संभव है। इसमें डॉक्टर व्यायाम की भी सलाह देते हैं। इसलिए अगर बच्चा मुंह से सांस ले रहा है तो तुरंत दंत चिकित्सक की सलाह लें।

यह भी पढ़ें- बरेली: लगातार बढ़ रही डारिया के मरिजों की संख्या, जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती हुए 18 बच्चे