अयोध्या: अज्ञात कारणों से लगी में आग 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

अयोध्या: अज्ञात कारणों से लगी में आग 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

बड़ागांव/अयोध्या, अमृत विचार। अप्रैल में ही आग लगने की बढ़ती घटनाओं से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब तक कई क्षेत्रों में आग लगने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल राख हो चुकी है। सोहावल तहसील क्षेत्र के सारंगापुर, पिरखौली गांव में मंगलवार को लगभग 20 बीघे गेहूं जल गया। 

ग्रामीण रामलाल सिंह, तेज बहादुर सिंह ने बताया मंगलवार दोपहर सारंगापुर, पिरखौली गांव की सीमा पर गेहूं के खेत में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने लगभग 20 बीघे गेहूं की फसल को अपने आगोश में ले लिया। जिससे फसल जलकर राख हो गई। 

सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल विनोद दूबे ने बताया आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि किसान जयप्रकाश सिंह समेत छह किसानों के गेहूं की फसल जली है। पीड़ित किसानों ने फसल के नुकसानी की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा का बैंड बज गया, बोले अखिलेश यादव- चंदा वसूली करने वालों का जनता करेगी सफाया