कासगंज के पहले एसपी रहे लव कुमार बने एसपीजी सुरक्षा के आईजी
यूपी के आईपीएस को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कासगंज से रहा है सीधा जुड़ाव
कासगंज, अमृत विचार। कासगंज के प्रथम एसपी रहे आईपीएस लव कुमार को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वह एसपीजी सुरक्षा के आईजी बनाए गए हैं। तेजतर्रार अधिकारियों के रूप में पहचान रखने वाले आईपीएस अब प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं। वे यूपी के ऐसे अफसर हैं जो कासगंज के साथ साथ आसपास के जिलों में कई अहम अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर कासगंज के लोगों ने फोन के साथ-साथ उन्हें सोशल मीडिया पर भी बधाई दी है।
मूलरूप से ज्योतिवाफुले नगर के रहने वाले आईपीएस लव कुमार वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वर्ष 2008 में उन्होंने कासगंज जिले में कप्तान के रूप में कमान संभाली। उसी समय इस जिले का गठन हुआ था। उन्होंने अपनी व्यवहारिकता के चलते यहां एक अनूठी मिसाल पेश की। जिसकी आज भी प्रशंसा होती है। यहां से स्थानांतरण के बाद वे अन्य जिलों में भी गए। कुछ दिनों बाद अलीगढ़ के एसएसपी बने। फिर नोएडा के एसएसपी के रूप में वर्ष 2017 में कार्य किया।
वर्ष 2018 में वे डीआईजी बने। कासगंज जेल उन्हीं के अधीन रही। ऐसे में वे जब भी कासगंज आए तो पुरानी यादें ताजा की। वैसे तो उनका प्रमोशन वर्ष 2022 के जनवरी माह में आईजी पद हुआ, लेकिन अब उन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा का अहम पद मिला है। एसपीजी की सुरक्षा में सिर्फ दो आईजी होते हैं उसमें अब यूपी के आईपीएस लव कुमार और एक अन्य यूपी के अधिकारी ही शामिल किए गए हैं।
टूटने से बचाए थे परिवार
आईपीएस लव कुमार की पत्नी शक्ति सिंह ने कासगंज में अनूठी पहल की थी। उन्होंने प्रोजेक्ट दीदी परिवार परामर्श केंद्र की कमान संभाली। इसमें काउंसलर शामिल किए। टूटते हुए परिवारों को बचाने के लिए प्रत्येक रविवार को दोनों पक्षों को बुलाया और सैकड़ों परिवारों की खुशियां वापस लौट आई। उनके प्रयास के बाद आज भी यह केंद्र नियमित रूप से संचालित है।
ये भी पढे़ं- कासगंज: सोमवती अमावस्या को लेकर रूट डायवर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ें पूरी खबर