Unnao: करंट की चपेट में आकर दंपति की मौत...ई-रिक्शा की चार्जिंग हटाने के दौरान हुआ हादसा

उन्नाव में करंट की चपेट में आकर दंपति की मौत

Unnao: करंट की चपेट में आकर दंपति की मौत...ई-रिक्शा की चार्जिंग हटाने के दौरान हुआ हादसा

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव अंतर्गत गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर मोहल्ले में शनिवार सुबह ई रिक्शा की चार्जिंग हटाने के दौरान एक अधेड़ करंट की चपेट में आ गया। पति को करंट की चपेट में आया देख पत्नी ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया।

इस दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गयी। घटना में दंपति की मौके पर ही मौत हो गयी। दंपति की मौत की सूचना पर आसपास के तमाम लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी। एक साथ दो मौते होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

IMG-20240406-WA0000

बता दें गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत श्री नगर निवासी मचकन्दर सिंह (55) ई रिक्शा चालाक था । वह खुद का ई रिक्शा चलाता था। बेटे शिवम ने बताया कि उसके पिता घर के बाहर ई रिक्शा चार्जिंग पर लगाते थे। शुक्रवार रात भी उन्होंने ई रिक्शा चार्जिंग के लिये घर के बाहर लगा रखा था। शनिवार सुबह लगभग 6 बजे वह बाहर निकाले और ई रिक्शा की चार्जिंग हटाने के दौरान करंट की चपेट में आ गये।

चीख पुकार सुन घर में मौजूद मां गुड्डी देवी (48) उन्हें बचाने पहुंची और वह भी करंट की चपेट में आ गयी। करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। एक साथ दो मौत होने पर क्षेत्र में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। वहीं माता- पिता की मौत पर बेटे शिवम और तीन बेटियां प्रीति, दीक्षा और पूनम का रो-रो कर बेहाल हैं।

ये भी पढ़े- Kanpur News: बच्चों के खेल में झोपड़ी में लगी आग...मासूम की जिंदा जलकर मौत, पिता और मां गए थे बाहर