Unnao Accident: वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, साथी घायल...हादसे की खबर पाकर परिजन बेहाल

Unnao Accident: वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, साथी घायल...हादसे की खबर पाकर परिजन बेहाल

उन्नाव, अमृत विचार। बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक व किशोर की मौत हो गई। वहीं तीसरा साथी घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है। 

बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत नगर के मोहल्ला गोण्डा टोला निवासी कल्लू (25) पुत्र नेने,  लखनऊ रोड निवासी ईशान गुप्ता (16) पुत्र अवधेश व मोहल्ला गुलाम मुस्तफा निवासी आयुष गुप्ता (18) पुत्र जय प्रकाश रविवार बाइक से कहीं गए थे। लौटते समय कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ- बांगरमऊ स्थित एक पेट्रोल पंप के पास  अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।  

हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर  घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने आनन-फानन सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद ईशान व कल्लू को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल आयुष को प्राथमिक इलाज देकर  जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ईशान व कल्लू की मौत की खबर मिलते ही परिजन पहुंचे और शव देख बिलख उठे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव मोर्चरी भेजे हैं।

ये भी पढ़ें- उन्नाव में पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 25 हजार का इनामी लुटेरा: पैर में लगी गोली, अंधेरे का फायदा उठाकर साथी फरार