शाहजहांपुर: छह माह की बच्ची की रस्सी से गला दबाकर हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

शाहजहांपुर: छह माह की बच्ची की रस्सी से गला दबाकर हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

फाइल फोटो

शाहजहांपुर, अमृत विचार: मां के साथ ननिहाल में रह रही छह माह की बच्ची की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गई। बच्ची के गले पर रस्सी के निशान मिलने के बाद पिता ने बच्ची के ननिहाल पक्ष के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की रस्सी से गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।

सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव उल्लिया निवासी शिवम कुमार ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले बंडा थाना क्षेत्र के गांव सिंघापुर पमई निवासी राजबेटी पुत्री राजेंद्र प्रसाद से हुई थी। छह माह पहले उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था। बच्ची का नाम निहारिका रखा गया। बाद में पति-पत्नी में घरेलू मामलों को लेकर आए दिन विवाद रहने लगा। ऐसे में राजबेटी अधिकांश मायके में रहती थी।

 20 मार्च को राजबेटी छह माह की बेटी निहारिका को लेकर मायके बंडा चली गई। शिवम का आरोप है कि 23 मार्च को उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ बंडा थाने में मारपीट की तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि बंडा थाने की पुलिस ने रविवार को फोन किया था कि राजबेटी ने तुम्हारें खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है और किसी दिन थाने आ जाना। 

सोमवार को वह अपनी ससुराल गया था और उसकी बेटी निहारिका सही थी। पत्नी से कुछ देर बात करने के बाद वापस सिंधौली आ गया था। मंगलवार की सुबह दस बजे वह घर पर था। उसके साले चंद्रपाल ने फोन किया कि निहारिका की तबीयत खराब है। साले ने पूछा कि निहारिका को कौन से अस्पताल में दिखाया जाए। शिवम ससुराल जाने की तैयारी कर रहा था।

इसी बीच करीब 15 मिनट बाद साले ने दोबारा फोन किया और बताया कि निहारिका की मौत हो गई है। वह अपनी ससुराल बंडा गया तो देखा कि बेटी मां की गोद में है। उसके गले में रस्सी कसने का निशान था। उन्होंने बंडा थाने को सूचना दी। उन्होंने थाने में तहरीर दी कि उसकी छह माह की बेटी निहारिका की मौत हो गई है। आरोप लगाया कि उसकी बेटी ससुराल वालों ने हत्या कर दी है। 

उसकी मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की रस्सी से गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई। बंडा के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि मृतक बच्ची के पिता की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है और तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

नहीं आई निहारिका की मां 
शिवम कुमार ने बताया कि वह खेती करता है। उसकी पत्नी राजबेटी आए दिन झगड़ा करती थी। उसकी पत्नी अधिकांश समय मायके में ही रहती थी। ससुराल में कम रुकती थी। उसका साला फोन पर आए दिन जान से मारने की धमकी देता था। पोस्टमार्टम के बाद वह बेटी का शव लेकर अपने घर सिंधौली लेकर चला गया। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी राजबेटी घर पर नहीं आई और न ही ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आया है। उसकी पत्नी का पहला बच्चा है। 

निहारिक की मौत उठ रहे सवाल 
शिवम अपनी ससुराल पहुंचा तो उसकी पत्नी राजबेटी बेटी निहारिका को गोद में लेकर रो रही थी। उसने साले से पूछा कि उसकी मौत कैसे हुई तो साले ने कहा कि हार्ट अटैक से हुई है। साले आदि ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। बच्ची की मौत के विषय में निहारिका की मां को भी ज्यादा कुछ पता नहीं था। वह कमरे में गई तो उसकी बेटी मृत अवस्था में पड़ी थी। चर्चा है कि निहारिका को अकेले में मारा गया। कोई मां अपने कोख से जन्मे बच्चे को नहीं मार सकती है। बंडा पुलिस ने दावा किया है कि घटना का शीघ्र खुलासा होगा। 

एक बच्ची की मौत की सूचना मिली थी। बंडा पुलिस मौके पर गई थी। बच्ची के पिता ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। बच्ची के पिता की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी--- पंकज पंत, सीओ पुवायां।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अब 15 अप्रैल तक बनवा सकेंगे ऑनलाइन-ऑफलाइन वोट, जानिए पूरा प्रोसेस

ताजा समाचार