शाहजहांपुर: अब 15 अप्रैल तक बनवा सकेंगे ऑनलाइन-ऑफलाइन वोट, जानिए पूरा प्रोसेस

शाहजहांपुर, अमृत विचार: लोकसभा चुनाव का प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग पूरे प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में आयोग ने युवाओं की चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए नया फैसला लिया है। अब एक अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष पूरे करने वाले युवा भी मतदान कर सकेंगे। नए युवाओं के वोट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
23 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था। इससे पहले मतदाता पुनरीक्षण अभियान चला था। इसी के चलते जिले में 18-19 से बीच उम्र के 51,264 युवा मतदाता बने। युवाओं में पहली बार मतदान करने काफी उत्साह रहता है। इसी को देखते हुए आयोग ने फैसला किया है कि एक अप्रैल तक 18 वर्ष पूरे करने वाले युवा भी मतदान का प्रयोग कर सकेंगे।
युवाओं को अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करना पड़ेगा और मतदाता बनने के लिए फार्म 6 भरकर जमा करना होगा। इसके बाद उनका मतदाता सूची में नाम शामिल हो जाएगा और उन्हें फोटो पहचान पत्र भी मिल जाएगा। वे चुनाव में मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय पांडेय ने बताया कि युवा मतदाता चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी कर सकें। इसलिए भारत निर्वाचन ने यह निर्देश जारी किया है। युवा अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों पर आफत, दोगुने रेट पर मिल रहे कोर्स और यूनिफॉर्म