कासगंज: दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पीड़िता की मां ने चौकी प्रभारी पर लगाया ये आरोप
एसपी को प्रार्थना पत्र देकर दोषी पर कार्यवाही किए जाने की मांग
कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली के गांव से बेहोश कर ले जाई गई किशोरी के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत के बावजूद भी पुलिस ने न तो उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया और न ही कोई विधिक कार्रवाई की। पीड़िता की मां ने चौकी प्रभारी पर आरोपी से मिलीभगत का आरोप लगाया है। एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
सदर कोतवाली के गांव की महिला का आरोप है कि बीती 27 मार्च को गांव भैसोरों निवासी अर्जुन अपने एक साथी के साथ मिलकर उसकी 13 वर्षीय पुत्री को नशीला पदार्थ सूंघाकर ले गया। आरोप है कि दिल्ली ले जा कर उसने पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से पुत्री और आरोपी को बरामद कर लिया था, लेकिन इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई नहीं की। न तो पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया और न ही कोई मुकदमा दर्ज किया।
मां की शिकायत है कि आरोपी को नदरई चौकी इंचार्ज नरेश ने मिलीभगत के चलते छोड़ दिया। पीड़िता ने एसपी अपर्णा रजत कौशिक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने तथा दुष्कर्म पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- कासगंज: मौसम बदलने से बढ़ीं बीमारियां, बुखार से महिला की मौत