Etawah: शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में लगी आग, दुकान में रखा सामान जलकर हुआ खाक, लाखों का नुकसान

एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

Etawah: शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में लगी आग, दुकान में रखा सामान जलकर हुआ खाक, लाखों का नुकसान

इटावा, अमृत विचार। बसरेहर कस्बा के किल्ली रोड पर शनिवार की सुबह करीब दस बजे शॉर्ट सर्किट के चलते फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक दुकान में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। आग से 100 से अधिक फोम के गद्दे जल गए।

क्षेत्र के गांव रिटौली निवासी मुन्ना मंसूरी की किल्ली रोड पर फर्नीचर दुकान है। शनिवार की सुबह उसने दुकान खोली और साफ-सफाई करने लगा। सफाई करने के बाद वह दुकान पर बैठ गया तभी बिजली आ गई। बिजली के आने से अचानक शार्ट सर्किट हो गया जिससे दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दुकान में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। 

दुकानदार ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकान के  संचालक मुन्ना मंसूरी ने बताया की सुबह दुकान खोली और साफ-सफाई करवाई और कुछ देर बाद जैसे ही बिजली आयी तो अचानक दुकान में आग लग गयी। 

जब तक हम लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयंकर रूप ले लिया और दुकान में रखे सात कूलर, सात अलमीरा, चार सोफा सेट, डबल बैड चार, एलईडी टीवी सात, 160 तकिया करीब ढाई लाख के गद्दे आग में जल कर नष्ट हो गए। मुन्ना ने बताया की आग में करीब दस से बारह लाख का नुकसान हुआ है और 1 लाख 90 हजार रुपए नगदी भी जल गई। आग की सूचना पर बसरेहर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कस्बा के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।

यह भी पढ़ें- Etawah: ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार; इतने लाख का सामान जीआरपी ने किया बरामद