रुद्रपुर: बाबा तरसेम हत्याकांड के बाद रेड अलर्ट मोड पर आया यूएसनगर

रुद्रपुर, अमृत विचार। सनसनीखेज डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के बाद एसएसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए जिले का रेड अलर्ट मोड पर रख दिया और अधीनस्थों की छुट्टियां बंद करने का आदेश जारी कर गाइडलाइन जारी कर दी है।
बताते चलें कि 28 मार्च की सुबह नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार सिख व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने शनिवार को ऊधमसिंह नगर को रेड अलर्ट मोड पर रख दिया है।
उन्होंने अधीनस्थों को अग्रिम आदेशों तक सभी प्रकार की छुट्टियां और रात्रि पास को रद्द कर दिया है। इसके अलावा आदेशित किया है कि सभी थाना, कोतवाली और चौकी पुलिस क्लीन स्वीप अभियान को रात में भी चलाएंगे। साथ ही सभी थाना-कोतवाली में शत-प्रतिशत पुलिस बल कमरबंदी की हालत में मुस्तैद रहेगा। साथ ही इलाके में लगातार आवाजाही के साथ ही कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्रभारी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त, पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की धरपकड़ की जाए। इसके अलावा जिले के सभी धर्म गुरुओं से सामंजस्य बनाकर शांति व्यवस्था कायम रखने का आह्वान किया जाए। इसके अलावा यदि किसी संस्था की संपत्ति को लेकर वर्तमान में कोई भी विवाद प्रकाश में आया है तो उसे गंभीरता से लेते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कि यदि किसी भी थाना या चौकी इलाके में किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो संबंधित थाना-चौकी प्रभारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।