अयोध्या: युवक की बरामदगी न होने पर रोड जाम कर किया प्रदर्शन

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र में अपहरण हुए युवक का सुराग नहीं लगने पर आक्रोशित लोगों ने रोड जामकर प्रदर्शन किया। जनपद में हैदरगंज थाना क्षेत्र में विशुनबाबा देवस्थान के ग्राउंड पर फौज में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ने जा रहे युवक आशीष वर्मा का तकनुआपुर गांव में गन्ने के खेत …
अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र में अपहरण हुए युवक का सुराग नहीं लगने पर आक्रोशित लोगों ने रोड जामकर प्रदर्शन किया। जनपद में हैदरगंज थाना क्षेत्र में विशुनबाबा देवस्थान के ग्राउंड पर फौज में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ने जा रहे युवक आशीष वर्मा का तकनुआपुर गांव में गन्ने के खेत के पास बाइक सवारों द्वारा अपहरण मामले में पुलिस अभी तक न तो आरोपियों का सुराग लगा पाई है और न ही युवक को बरामद कर पाई है।
जबकि घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने 24 घंटे में बरामदगी और कार्रवाई की बात कही थी। वारदात को 36 घंटे होने पर परिजनों को युवक के साथ अनहोनी की आशंका सताने लगी है। आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शनिवार को रोड जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक और पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों से तीन दिन का समय मांगा है। जल्द कार्रवाई का भरोसा मिलने पर उनहोंने जाम और प्रदर्शन खत्म किया।
जानकारी होने पर अगवा युवक के पिता शेर बहादुर वर्मा ने पुलिस में गांव के ही ग्राम प्रधान संजय वर्मा, उनके दो पुत्र मोहित व रोहित तथा गांव के ही रवि व मनीराम के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। वारदात के बाद से ही आरोपी ग्राम प्रधान संजय वर्मा घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ फरार है। पिता का आरोप है कि भूमि विवाद को लेकर प्रधान पक्ष की ओर से कुछ दिन पूर्व मारपीट और फायरिंग की गई थी। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
वारदात के बाद ली थी 24 घंटे की मोहलत
युवक आशीष वर्मा के अपहरण के बाद शुक्रवार को भी ग्रामीणों ने हैदरगंज-तारुन मार्ग पर जाम कर प्रदर्शन किया था। हालांकि क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार की ओर से कार्रवाई व बरामदगी के लिए 24घंटे की मोहलत मांग जाम खुलवा दिया था। वारदात में मोहलत का समय खत्म होने के बावजूद कोई सफलता न मिलने पर शनिवार को कई ग्रामीण हैदरगंज-तारुन मार्ग पर पांडे का पूरा गांव के पास आ गए और सीओ बीकापुर व थाना प्रभारी हैदरगंज को निलंबित करने की मांग को लेकर रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।आक्रोशित लोगों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे गोसाईगंज विधानसभा के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू और क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार ने प्रदर्शनकारियों से कई राउंड वार्ता की और कार्रवाई के लिए 36 घंटे की मोहलत मांगी। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर रोड जाम और प्रदर्शन खत्म कराया।