Unnao: एक अप्रैल से शुरू होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान...डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों और एसडीएम के साथ की बैठक

उन्नाव में एक अप्रैल से शुरू होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

Unnao: एक अप्रैल से शुरू होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान...डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों और एसडीएम के साथ की बैठक

उन्नाव, अमृत विचार। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व  दस्तक अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत एक अप्रैल से होनी है। कलक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार  में डीएम गौरांग राठी ने समन्वय समिति बैठक में संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय व सहयोग से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान संचालित कराएं। 

डीएम ने मौजूद सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नगर निकायों में अभियान से संबंधित तैयारियों व व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लें। ईओ व डीपीआरओ को नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या को दुरुस्त करने तथा नियमित रूप से साफ-सफाई व फॅागिंग (एंटीलार्वा का छिड़काव) कराने को कहा।

Unnao News 1 (3)

जिससे संचारी रोगों को नियंत्रित किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिए कि सहयोगी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पूरी तैयारियों के साथ सफलता पूर्वक अभियान को संचालित करें। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सभी सार्वजनिक स्थानों पर शौचालयों की नियमित साफ-सफाई करायी जाए। अस्पतालों के वार्डों में नियमित साफ-सफाई के साथ-साथ चादरों को भी नियमित रूप से बदलें।

बता दें कि एक से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियत्रण व 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाना है। बैठक में सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, सीएमओ डा. सत्य प्रकाश, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राममोहन मीणा, सीवीओ डा. शिवमूर्ति प्रसाद, डीपीआरओ यतेंद्र सिंह, डीपीओ राकेश मिश्रा, बीएसए संगीता सिंह, डीएमओ रमेश यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Unnao: शहर में आवाज का जादू बिखेरने 29 को आएंगे वैभव...होली मिलन समारोह में आ रहे हैं इंडियन आइडल विजेता

ताजा समाचार

निर्मला सीतारमण का आरोप, झारखंड बड़े पैमाने पर पलायन, अराजकता और भ्रष्टाचार का दंश झेल रहा
रूस ने कहा- भारत के चुनाव में रुकावट डाल रहा अमेरिका, पन्नू की हत्या मामले में भी लगाए बड़े आरोप 
बरेली: चुनाव में ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर रहा सिपाही, रिपोर्ट दर्ज
जनसभा को संबोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा - भाजपा की सरकार आई तो हमारी सुरक्षा में लगी पुलिस भी बनेगी अग्निवीर
CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले-सैम पित्रोदा के बयान पर देश से माफी मांगे कांग्रेस 
शाहजहांपुर: पांच दिन पहले बैंक जाने को घर से निकली थी महिला, नहीं लग रहा सुराग...पति ने जताई अनहोनी की आशंका