अमेठी: वाचक निरीक्षक के पुत्र का जूडो खेल में हुआ चयन, अमेठी SP ने कर्मचारी को मिठाई खिलाकर दी शुभकामना

अमेठी: वाचक निरीक्षक के पुत्र का जूडो खेल में हुआ चयन, अमेठी SP ने कर्मचारी को मिठाई खिलाकर दी शुभकामना

अमेठी, अमृत विचार। जनपद में तैनात वाचक निरीक्षक सीताराम यादव के 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक यादव का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI- Sport Authority of  India)  के तहत जूडो खेल में होने पर गुरुवार को अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा वाचक निरीक्षक सीताराम यादव को मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी एवं बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

अभिषेक का चयन जूडो खेल में होने के बाद अब प्रशिक्षण के लिये अभिषेक को भारतीय खेल प्राधिकरण के लुधियाना प्रशिक्षण केन्द्र मिला है, जहां रहकर वह आगे का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । इससे पूर्व अभिषेक 2 बार राष्ट्रीय स्तर पर जूडो खेल प्रतियोगिता खेल चुके हैं जिसमें 1 बार सिल्वर व 1 बार कांस्य जीत चुके हैं।

अमेठी एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग के कर्मचारी का बच्चा अगर नाम रोशन करता है तो पुलिस विभाग का भी नाम रोशन होता है वाचक निरीक्षक सीताराम यादव के पुत्र अभिषेक यादव का भारतीय खेल प्राधिकरण में जूडो खेल में चयन होने पर उनको और विभाग को अपार खुशी मिली है सीताराम यादव को मिठाई खिलाकर उनके बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई है।

ये भी पढ़े : लखनऊ: खाकी के दामन पर लग रहे रिश्वतखोरी के सबसे ज्यादा दाग, राजस्वकर्मियों पर कार्रवाई का आंकड़ा भी है दूसरे पायदान पर