Unnao: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- सपा सरकार में प्लांट, दुकान व मकान पर कब्जा कर होती थी गुंडई

ढोल नगाड़ों के साथ साक्षी महाराज ने नामांकन पत्र किया दाखिल

Unnao: डिप्टी सीएम  बृजेश पाठक बोले- सपा सरकार में प्लांट, दुकान व मकान पर कब्जा कर होती थी गुंडई

उन्नाव, अमृत विचार। गुरुवार को भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज के नामांकन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे। उन्होंने उन्नाव की जनता से अपील करते हुये कहा कि महाराज को भारी से भारी मतों से विजयी बनाये। 

संबोधन के दौरान वह विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जब सपा सत्ता में थी गुंडई होती थी, प्लांट दुकान मकान पर कब्जे होते थे। इस सरकार ने ऐसे गुंडो को जेल भेजने का काम किया है। जनसभा को संबोधित करने के बाद सांसद साक्षी महाराज ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। 

उन्नाव डिप्टी सीएम 2

बता दें साक्षी महाराज उन्नाव से लगातार दो बार सांसद हैं। बीजेपी ने तीसरी बार उन्हें उन्नाव से लोकसभा प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। गुरुवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक साक्षी महाराज के नामांकन में शामिल हुये। इस दौरान उन्होंने रामलीला मैदान से जनसभा को संबोधित करते हुये साक्षी महाराज को जीताने की अपील की। 

उन्होंने मंच से कहा कि 2014 से लेकर 2024 तक मोदी जी का जो ट्रैक रिकॉर्ड है, वह आपके सामने है। गरीबों का सपना पूरा करने का काम किया है। वर्तमान कांग्रेस के नेता की दादी के परिवार के लोग कहते थे गरीबी हटाओ। लेकिन आज भाजपा सरकार में सच में गरीबी हटी है। उन्होंने कहा कि अब 75 जिलों में 24 घंटे बिजली मिल रही है।

उन्नाव डिप्टी सीएम 3

पहले कोई बीमारी आती थी किडनी फेल हो जाये, कैंसर हो जाये तो बीमार के साथ-साथ पूरा परिवार तहस नहस हो जाता था। इलाज करने के लिये लोगों के घर खेत भी बिक जाते थे, लेकिन इस बार 70 वर्ष के जितने लोग हैं उनको पांच लाख तक निशुल्क इलाज संकल्प पत्र में है। विपक्ष पर हमला बोलते हुये उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन चुनाव मैदान में है  सपा जब-जब सरकार में रही। गुंडे दबंगई करते रहे, स्कूलों में तबेले खोलने की नौबत आ गयी थी। 

जितना बड़ा सपा का झंडा उतना बड़ा गुंडा यह नारा होता था। कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुये कहा कि कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड भी सामने है। कांग्रेस पार्टी ने अपनी माइंडफेस्टो में कहा कि जो आपकी पैतृक संपत्तियों से जब्त करेंगे और सम्पत्ति जब्त करकेआता-ताईयो को दे देंगे। गठबंधन वालों से सचेत हो जाइये और उनकी जमानत जब्त करवाइये। जनसभा के बाद सांसद प्रत्याशी साक्षी महाराज ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 

इस दौरान प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्र, एमएलसी अरुण पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार,  लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा, लोकसभा संयोजक भगवती रावत, सह संयोजक अरुण सिंह, विधायक पंकज गुप्ता, बम्बालाल दिवाकर, अंकित सिंह, श्रीकांत कटियार, आशुतोष शुक्ला समय तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

21 बुलडोजरों से किया साक्षी महाराज का स्वागत

भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज नामांकन दाखिल करने जा रहे थे। इस दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता के आवास के बाहर 21 बुलडोजरों से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: किशोरी संग दुष्कर्म का नहीं दर्ज हो सका मुकदमा, पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार