बरेली: चुनाव में ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर रहा सिपाही, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: चुनाव में ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर रहा सिपाही, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में लगाई गई ड्यूटी के दौरान थाना किला में तैनात एक सिपाही गैर हाजिर रहा। इसके साथ ही अन्य चार चरणों में भी उसकी ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन वह अपनी हाजिरी देने नहीं पहुंचा। जिस कारण उसके खिलाफ दरोगा ने एफआईआर दर्ज कराई है।

थाना किला के किला चौकी में तैनात सिपाही अमन कुमार वर्मा की आंवला लोकसभा में उड़न दस्ता में ड्यूटी लगाई गई थी। उससे पहले वह 5 मई को छुट्टी पर गया हुआ था और वापस नहीं लौटा। 8 मई को उसकी ड्यूटी बचे हुए चार चरणों के चुनाव कराने में लगाई गई।

उसने पुलिस लाइन से अपनी आमद नहीं कराई। यहां तक कि उसे व्हाट्सएप व फोन कर अवगत भी कराया गया, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं आया। उसके खिलाफ इस मामले में थाना किला चौकी प्रभारी दरोगा सुरेश पाल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, परिवार में मचा कोहराम