UP Politics: लंबे इंतजार के बाद सांसद सत्यदेव पचौरी ने खींचे कदम, जेपी नड्डा को लिखा पत्र, मैं चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं…
कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर नगर सीट से मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौरी आखिरकार लोकसभा चुनाव-2024 की प्रत्याशियों की रेस से बाहर हो गये हैं। लंबे इंतजार के बाद रविवार देर शाम उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। पचौरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा है कि मैं, चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं हूँ, अतः मेरे नाम पर विचार न किया जाए। उन्होंने यह पत्र खुद ही मीडिया में जारी किया है। इस के बाद अब यह तय हो गया कि कानपुर नगर की सीट से अब भाजपा नये चेहरे को उतारेगी।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिये प्रत्याशियों की पहली लिस्ट दो मार्च को जारी की थी। इस दौरान कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की नौ सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया था। लेकिन, इस क्षेत्र की हॉट सीट कही जाने वाली कानपुर नगर सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया था।
जिसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में सांसद पचौरी के टिकट कटने की हवा उड़ गई। पहली सूची जारी होने के बाद से ही सांसद सत्यदेव पचौरी दूसरे दिन दिल्ली पहुंच गये। यहां वह लगातार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से संपर्क में हैं, कहा जा रहा है कि शनिवार देर रात चली भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बची सीटों पर प्रत्याशी तय कर लिये गये हैं, बस घोषणा होना बाकी है।
ऐसे में सूची जारी होने से ठीक पहले सांसद पचौरी का चुनाव न लड़ने की घोषणा बड़े सवाल पैदा कर रहा है। राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि जब पचौरी को पता चल गया कि उनको टिकट देने के मूड में नेतृत्व नहीं है तो अंतिम समय में सत्यदेव पचौरी ने खुद ही चुनाव से पीछे हटना सही समझा, और चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।
उम्र बनी पचौरी के पीछे हटने की वजह
सत्यदेव पचौरी 75 वर्ष के हो गये हैं। वहीं पार्टी, नेतृत्व पहले ही 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मौजूदा सांसदों और नेताओं को टिकट देने के मूड में नहीं है। भाजपा नेताओं के अनुसार शनिवार को हुई सीईसी की बैठक में इस मामले में अंतिम फैसला शीर्ष नेतृत्व ने ले लिया जिसके बाद पचौरी ने पत्र जारी किया है।
पार्टी से मिले दायित्वों का करूंगा निर्वाहन
सत्यदेव पचौरी ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा कि ‘’आपसे विनम्र आग्रह है कि मैं वर्तमान कानपुर लोकसभा- 2024 का चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं हूँ। अतः मेरे नाम पर विचार न किया जाए। मैं पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूँ और पार्टी के द्वारा दिये गये सभी दायित्वों का निर्वाहन करता रहूँगा।‘’ इस पत्र के बाद अब कानपुर सीट पर नये चेहरे को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं।
ये भी पढ़ें- Holi 2024: शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं...प्रमुख चौराहों पर खाकी रहेगी तैनात, रूटमैप तैयार