हल्द्वानी: बच्चों के साथ क्रिकेट खेला, फिर फंदे पर लटक गया पिता

हल्द्वानी: बच्चों के साथ क्रिकेट खेला, फिर फंदे पर लटक गया पिता

हल्द्वानी, अमृत विचार। काम से लौटने के बाद पिता बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगा। इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि पिता कमरे में गया और फांसी लगा लगी। पत्नी ने बेटे की मदद से उसे नीचे उतारा। उसे पहले निजी अस्पताल और फिर एसटीएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 

रामड़ी आनसिंह मुखानी निवासी गोविंद सिंह जीना (46 वर्ष) लालडांठ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में काम करता था। वह यहां पत्नी बीना, 11वीं में पढ़ने वाले पारस और 9वीं में पढ़ने वाले बेटे यश के साथ रहते थे। गोविंद के चचेरे भाई देवेश ने बताया कि वह उनके घर के पास रहते थे। घटना के शाम ड्यूटी के लौटने के बाद गोविंद अपने बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगे। उस वक्त बीना घर पर नहीं थी।

बच्चों के साथ खेलने के बाद पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि वह सीधे अपने कमरे में गए और पंखे के कुंडे से रस्सी फंसा कर फांसी लगा ली। बीना लौटी तो पति फंदे पर लटका तड़प रहा था। उन्होंने आनन-फानन में बड़े बेटे की मदद से गोविंद को फंदे से उतारा और निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत नाजुक होने पर उन्हें तुरंत एसटीएच रेफर कर दिया गया। जहां उनकी मौत हो गई। 

ताजा समाचार

अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स
वृद्धाश्रम संचालन के लिए NGO ने खेला बड़ा खेल, Black List करने की तैयारी
मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत