प्रयागराज: फर्जी आईडी बनाकर शादी के नाम पर ठगी करने वाले दंपती को एसटीएफ ने पकड़ा
प्रयागराज, अमृत विचार। फर्जी मेट्रोमोनियल आईडी बनाकर युवक-युवतियों भी अपने जाल में फंसकर ठगने वाले युवक युवती को एसटीएफ सोमवार भी अतरसुईया से गिरफ्तार किया है। दोनो मंझनपुर में ठगी के मामले में वांछित चल रहे थे। दोनो के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ ने दोनों को मंझनपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक थाना पश्चिम शरीरा और मंझनपुर में दर्ज दो मुकदमों में फरारा रहे चल रहे 25-25 हजार के इनामी पति-पत्नी अश्वनी कुमार वैश्य व रीतू वैश्य उर्फ रीतू यादव को सोमवार को एसटीएफ ने कल्याणी देवी पार्क थाना अतरसुइया से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले एसटीएफ को सूचना मिली थी कि दोनो कल्याणी देवी पार्क मे टहलने आते है। जिसके बाद कोतवाली मंझनपुर व साइबर थाना कौशाम्बी ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के मुताबिक अभियुक्तों ने बताया कि दोनों पति पत्नी हैं। वह फर्जी मेट्रोमोनियल आईडी बनाकर शादी के लिए युवक/युवतियों से संपर्क करते थे। फर्जी नाम पते पर सिम खरीदकर जुड़े लोगों से कई महीनों तक बात करते थे। उनसे पैसे, जेवरात आदि की मांग करते थे। जब उनसे पैसा एवं जेवरात आदि मिल जाता था, तो मोबाइल बंद कर सिम फेंक देते हैं।
ये भी पढ़ें -Amethi fire: पुलिस की गाड़ियां गुजरती रहीं और जलती रही दुकानें, अराजकतत्वों ने लगाई आग