अब आप कर सकेंगे एक साथ 2 तीर्थ स्थलों के दर्शन, IRCTC दे रहा है आपको ये मौका

अब आप कर सकेंगे एक साथ 2 तीर्थ स्थलों के दर्शन, IRCTC दे रहा है आपको ये मौका

काफी लम्बे समय से आपका धार्मिक जगह पर घुमने जाने का मन है और बार-बार प्लानिंग की वजह से आप नहीं जा पा रहे हैं तो अब वक्त आ गया है।इस बार तो आप दो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर ही लीजिये क्योंकि ये मौक़ा दे रहा है। आपको IRCTC, IRCTC जो कि टूरिज्म को बढ़ावा देता है इस बार आपके लिए लेकर आया है एक शानदार टूर पैकेज जो आपके बजट के लिहाज़ से उचित हो सकता है। 

पैकेज से जुड़ी जानकारी
IRCTC के इस पैकेज के मुताबिक यात्रा 4 रात 5 दिनों के लिए है, इसकी शुरुआत 3 अप्रैल से शुरू हो जाएगी ओमकारेश्वर, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर सकेंगे।

कहां से करें बुकिंग
इसकी लिए आप IRCTC वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

कहां से होगी यात्रा की शुरुआत
यात्रा की शुरुआत हैदराबाद से होगी इसके ज़रिए आप इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर घूम सकते हैं इसके अलावा आपको ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने का भी मौका मिलेगा।

टूर पैकेज की खास बातें

मध्य प्रदेश महादर्शन (SHA15)

जाने वाला स्थान - इंदौर, उज्जैन, ओमकारेश्वर

प्रस्थान तिथि - 3 अप्रैल 2024

भोजन योजना - नाश्ता और रात का भोजन

यात्रा की अवधि - 5 दिन / 4 रात

यात्रा का तरीका - फ्लाइट

वर्ग कम्फर्ट

कितना देना होगा किराया
ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति खर्च रुपये 25650 है. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए, प्रति व्यक्ति रुपये 26700 हैं। जबकि सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति खर्च रुपये 33350 है। 5 से 11 वर्ष के बच्चे के लिए, बिस्तर सहित शुल्क रुपये 23550 है और बिना बिस्तर के लिए रुपये 21450 है. 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे के लिए, रुपये 17550 खर्च किए जाएंगे।