अब सीवर और जलभराव होगा दूर...कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बनेगा 100 केएलडी STP, यहां किया जाएगा निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर होने वाले सीवर व जलभराव को दूर करने के लिए 100 केएलडी (1 लाख लीटर) क्षमता का एसटीपी ओवरफ्लो डिस्चार्ज सिस्टम स्थापित किया जाएगा। यह प्लांट सिटी साइड पर पार्सल ऑफिस, सुतरखाना के पास बनेगा। रेलवे अधिकारियों ने ओवरफ्लो डिस्चार्ज सिस्टम के कनेक्शन प्वाइंट के लिये नगर निगम के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर एनओसी मांगी है। 

सेंट्रल स्टेशन पर और अंडरपास में बरसात में पानी भर जाता है। सीवर भराव की समस्या से भी स्टेशन जूझता रहता है। स्टेशन के पुनर्विकास के तहत सीवर व जलभराव दूर करने की योजना बनी है। 

बीते माह रेलवे अधिकारियों, ठेकेदार टीम और नगर निगम  जोन-1 के अधिशासी अभियंता नानक चंद, जल संस्थान अधिशासी अभियंता राज कुमार ने एसटीपी और यार्ड के ड्रेनेज के निस्तारण के लिए साझा सर्वेक्षण किया था। इस दौरान पानी को बड़े नाले तक पहुंचाने का रूट प्लान बना था। इसके आधार पर ही रेलवे अधिकारियों ने लेआउट नगर निगम के अधिकारियों को भेजा है।

ये भी पढ़ें- कैलिफोर्निया से आया फोन...प्लीज मेरी मदद कीजिए, दौड़ी Kanpur पुलिस, मात्र 25 मिनट में बुजुर्ग को ढूंढ लिया

संबंधित समाचार