Kanpur: सपा विधायक इरफान सोलंकी की 26 संपत्तियों का हुआ सत्यापन, ईडी करेगी आय से ज्यादा संपत्ति को लेकर पूछताछ
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी प्रवर्तन निदेशालय ई़डी की छापेमारी के बाद फिर से चर्चा में हैं। लगातार एक बार फिर से उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अब तक तीन विवेचक इस मामले की विवेचना कर रहे थे। अब केवल ये जिम्मेदारी फीलखाना इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रताप सिंह को सौंपी गई है।
फरवरी 2023 में इरफान और उसके गिरोह में शामिल भाई रिजवान सोलंकी, हिस्ट्रीशीटर शौकत अली पहलवान और हिस्ट्रीशीटर हाजी अज्जन की संपत्तियां सीज करने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद पुलिस की लापरवाही कहां रही, इसकी जांच एसीपी कैंट अंजली विश्वकर्मा को सौंपी गई है।
जल्द ही अंजली अपनी रिपोर्ट कमिश्नरेट के उच्चाधिकारियों को सौंपेंगी। पुलिस ने तीन वाहन, नौ बैंक खाते, नौ प्लॉट, एक फ्लैट, दो असलहे और दो बिल्डिंग सत्यापित की है। इस संबंध में डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि इन 26 संपत्तियों को पुराने विवेचकों ने शामिल नहीं किया था।
चार दिन पहले ईडी ने सपा विधायक इरफान सोलंकी, भाई रिजवान सोलंकी, स्व. हाजी मुस्ताक सोलंकी, सपा नेत्री नूरी शौकत, बिल्डर हाजी वसी और अज्जन के घर छापेमारी की थी। जिसके बाद बंद कमरों में सभी परिवारी जनों से अलग-अलग पूछताछ की गई थी। इरफान के घर कटर मशीन, फोटो कॉपी मशीन, रुपये गिनने की मशीन ले जाई गई थी।
सुबह छह बजे से लेकर रात साढ़े आठ बजे तक चली छापेमारी में रुपये और कुछ जरूरी चीजें बरामद हुई थीं। चूंकि इरफान का परिवार उस दिन महराजगंज गया हुआ था लिहाजा उनसे पूछताछ नहीं हो पाई थी। अब ईडी आय से ज्यादा संपत्ति को लेकर पूछताछ करेगी।
26 संपत्तियां सत्यापित कराई गई हैं। एक इंस्पेक्टर ही जांच कर रहे हैं। पुराने तीन इंस्पेक्टरों ने इसे क्यों नहीं जांच में शामिल किया, इसकी जांच की जा रही है।- एसके सिंह, डीसीपी पूर्वी