टनकपुर से देहरादून के लिए रेल सेवा 9 मार्च से

टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर, बनबसा, चंपावत व पिथौरागढ़ क्षेत्र के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। टनकपुर से 9 मार्च से देहरादून के लिए रेल सेवा शुरू होने जा रही है। यह नई एक्सप्रेस रेल संख्या 15020 और 15019 टनकपुर से प्रत्येक शनिवार को देहरादून के लिए और देहरादून से प्रत्येक रविवार को टनकपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
रेल सेवा टनकपुर से शनिवार को शाम 7:40 पर देहरादून के लिए रवाना होगी, जो देहरादून रविवार को सुबह 4 बजे पहुंचेगी। वहीं रविवार को देहरादून से अपराह्न 3:15 बजे टनकपुर के लिए प्रस्थान करेगी जो अगले दिन सुबह 7:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी।
जानकारी देते हुए इज्जतनगर रेलवे मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि टनकपुर से यह रेल सेवा देहरादून के लिए 9 मार्च से शुरू होने जा रही है। यह रेल टनकपुर, बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, रामगंगा ब्रिज, चंदौसी, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार से होते हुए देहरादून को पहुंचेगी।