अन्य शहराें से Kanpur आने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर...अब रामादेवी चौराहा पर नहीं दिखेगा जाम, प्रशासन ने किया ये काम
कानपुर में रामादेवी से रूमा शिफ्ट होने लगी सब्जी मंडी

कानपुर, अमृत विचार। रामादेवी पर यातायात के दबाव और जाम की समस्या के निदान के लिए चौराहे पर लगने वाली सब्जी व फलमंडी को शिफ्ट कराने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। अब यहां संचालित होने वाली 300 दुकानें रूमा में लगेंगी। समझौते के तहत रूमा में लाटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित करने पर सहमति प्रदान की गई है।
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने शनिवार को अधिकारियों के साथ रामादेवी चौराहा का निरीक्षण किया। इससे पहले अपर नगर आयुक्त आवेश खां के निर्देशन में रामादेवी सब्जी व मंडी विक्रेताओं एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। नगर आयुक्त के निर्देश पर थोक विक्रेताओं को रामादेवी से रूमा स्थानांतरित करने की कार्यवाही की गयी।
आज से थोक मंडी भी हटेगी
नगर आयुक्त ने बताया कि रविवार से थोक मंडी भी रूमा में शिफ्ट की जाएगी। उन्होंने प्रवर्तन दल के कर्नल आलोक नारायण को सख्त निर्देश दिए कि निरन्तर प्रतिदिन अभियान चलाएं और रामादेवी से फल एवं सब्जी मण्डी हटाते रहें।
रामादेवी से हरजेन्दर नगर की ओर चलने पर हाईवे पुल के नीचे फुटकर सब्जी विक्रेताओं को पिछले दिनों भेजा गया था। नगर आयुक्त वहां पहुंचे तो व्यापारियों ने कहा कि इसी स्थल पर निरन्तर फुटकर दुकानें लगाने दी जाएं। नगर आयुक्त ने कहा कि सब्जी मंडी हटने से चौराहे के आसपास जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।