बहराइच: बाग में पड़ा मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के ग्राम पंचायत अरई पंडितपुरवा में रविवार सुबह एक युवक का शव बाग में पड़ा मिला। शव मिलने की जानकारी होने पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरई के मजरा मंडितपुरवा में बाग स्थित है।
इस बाग के निकट से लोग रविवार सुबह निकले तो एक व्यक्ति का शव देखा। शव मिलने की जानकारी पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। थाने में शव मिलने की जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची।
पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक युवक की पहचान के लिए जिले के अन्य थानों को फोटो भेज कर पहचान के प्रयास किए गए। जिससे मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नियामतपुर निवासी राम नरेश पुत्र राम दास के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: सीएम योगी ने की 'प्रोजेक्ट अलंकार' की शुरुआत, छात्रों को बांटे स्मार्टफोन-टैबलेट