रुद्रपुर: यूएसनगर में अगले पेराई सत्र तक होगी 25 फीसदी गन्ने के क्षेत्रफल में वृद्धि

बीरेन्द्र बिष्ट, रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर में अगले पैराई सत्र में गन्ने का उत्पादन 25 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए गन्ना विकास विभाग किसानों को जागरूक करने के साथ ही वैज्ञानिक विधि रिंग पिट और ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई कराई जाएगी। ताकि कम बीज लागत से गन्ने का उत्पादन अधिक हो सके।
दरअसल, विगत वर्ष ऊधमसिंह नगर जनपद में किसानों ने 26714.407 हेक्टेयर में गन्ना बोया था। जबकि इस वर्ष किसानों ने 24077.590 हेक्टेयर में ही गन्ना बोया है यानि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 2636.818 हेक्टेयर की कमी आयी है। गन्ना विकास विभाग के अधिकारियों ने इसका कारण इस वर्ष आयी अतिवृष्टी को बताया। उन्होंने बताया कि इसके चलते गन्ने का क्षेत्रफल कम हुआ था।
वहीं अब विभाग ने अगले पेराई सत्र में गन्ने का क्षेत्रफल 25 फीसदी यानी 30,000.100 हेक्टेयर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए विभाग किसानों को जागरूक करने के लिए साथ ही उन्हें गन्ने की पैदावार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। साथ ही बुवाई की नई विधि रिंग पिट और ट्रेंच विधि से पैदावार बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा। इससे कम बीज लागत में उत्पादन अधिक होगा और गन्ने के क्षेत्रफल में भी वृद्धि होगी।
पंजीकृत किसानों के सापेक्ष कम किसानों ने की गन्ने की सप्लाई
रुद्रपुर। गन्ना विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार विभाग में एक लाख 26 हजार किसान पंजीकृत हैं। इसमें से इस बार मात्र 35 हजार किसानों ने ही गन्ने की सप्लाई चीनी मिलों में की। विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिन किसानों ने गन्ने का उत्पादन नहीं किया तो उन्होंने धान और गेहूं की फसल की बुवाई की है।
सितारगंज परिक्षेत्र में गन्ने का उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य
रुद्रपुर। गन्ना विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार आने वाले वर्षों में सितारगंज परिक्षेत्र में गन्ने के उत्पादन को इस वर्ष की अपेक्षा दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष की तरह आने वाले वर्षों में सितारगंज में गन्ने के उत्पादन में और वृद्धि होगी। इसमें किसानों के सहयोग की जरूरत है।
विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष जीपीएस सिस्टम से सटीक सर्वे हुआ है। इस कारण जनपद में गन्ने का रकबा कम हुआ है। जबकि प्रति एकड़ गन्ने के उत्पादन में वृद्धि हुई है। वहीं अब अगले गन्ना पेराई सत्र तक गन्ने का क्षेत्रफल 25 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही किसानों को नई वैज्ञानिक विधि से गन्ना उत्पादन के लिए प्रेरित किया जाएगा।
-कपिल मोहन, सहायक गन्ना आयुक्त, ऊधमसिंह नगर