लखनऊ: बंद मकान में घुसे चोर, समेट ले गए लाखों का सामान, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

लखनऊ: बंद मकान में घुसे चोर, समेट ले गए लाखों का सामान, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

लखनऊ। बीबीडी थानाक्षेत्र अंतर्गत भैसोरा गांव में अगल-बगल के दो बंद मकानों में घुसे चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर मकान मालिकों को चोरी का पता चला। घटनास्थल की जांच करने गई पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमे दो बाइक पर चोर दिखाई पड़े। बुधवार रात पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह के मुताबिक, भैसोरा गांव निवासी इलेक्ट्रिक व्यापारी प्रमोद कुमार गत 30 जनवरी को पिता धर्मदेव के देहांत पर सपरिवार पैतृक गांव गए थे। पीड़ित ने बताया कि पिता पुलिस विभाग में दरोगा थे। बुधवार को पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा खुला पाया। इसके बाद चोरी की आशंका पर पीड़ित को सूचना दी। 

आनन-फानन में घर पहुंचे प्रमोद ने बताया चोर दीवार फांदकर मकान में घुसे थे। जिसके बाद चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर चार लाख की ज्वैलरी, 42 इंच का एलईडी टीवी, सिलाई मशीन और अन्य कीमती सामान उठा ले गए हैं। 

छानबीन में पता चला की बिहार गए पड़ोसी के मकान का भी ताला टूटा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 23 फरवरी की रात बाइक सवार दो चोर दीवार फांदकर मकान में घुसते दिखाई दे रहे हैं। वहीं चोर दोपहर में दो बार रेकी करते भी दिख रहे हैं। चोरी का सामान भी ले जाते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढे़ं: लखनऊ: अब सिलकॉन से बनेगी कृत्रिम आंख, नहीं घटेगी चेहरे की सुंदरता, बढ़ेगा आत्म विश्वास