कासगंज: डांस चैंपियनशिप में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को दिए चेक और स्मृति चिन्ह
कासगंज, अमृत विचार: शहर में मीडिया पार्टनर अमृत विचार के साथ त्रिशा कंपनी द्वारा लगाए दुबई थीम कर्निवल मेला में रविवार रात द डांस स्टूडियो के बैनर तले डांस चैंपिनयनशिप कराई गई। शहर के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों से आए प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रथम तीन विजेताओं को नगद धनराशि से पुरस्कृत किया गया। शिकोहाबाद के नवीन डांस चैंपियन बने।
डांस चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि उद्योगपति गोपाल माहेश्वरी, कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश शारडा एवं विशिष्ट अतिथि बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक गुप्ता, एटा-कासगंज विभाग संयोजक बजरंग दल अमरीश वशिष्ठ ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों द्वारा श्रीराम एवं खाटू श्याम बाबा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
दो वर्गों में हुई इस प्रतियोगिता में जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों से आए दो दर्जन प्रतिभागियों ने नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णाय की भूमिक निभा रहे कोरीग्राफर कृष्णा राना, एसमोन, विवेक नेवर एवं राहुल आर्य ने अपने निर्णय में शिकोहाबाद के नवीन को प्रथम, अलीगढ़ की खुशी वार्ष्णेय एवं कासगंज के आशू को तीसरा स्थान दिया।
अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया गया। कार्यक्रम के आयेाजकों ने अतिथियों एवं निर्णायकों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। प्रथम विजेता को 11 हजार, द्वितीय विजेता को 5100 एवं तृतीय विजेता को 3100 रुपये का चेक एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जैक एवं रोहित शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विनीत अग्रवाल, कृष्णमुरारी दरगढ़, संजय धूपड़, सोनू श्रीवास्तव, बॉबी श्रीवास्तव, विकास , गोपाल शर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।