सुलतानपुर: अनुज के खेल से स्टेडियम प्रतापगढ़ बना चैंपियन, अनुज राय बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

सुलतानपुर: अनुज के खेल से स्टेडियम प्रतापगढ़ बना चैंपियन, अनुज राय बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

सुलतानपुर, अमृत विचार। गोमती मित्र मंडल के तत्वावधान में सीताकुंड धाम पर डा. सत्य प्रकाश श्रीवास्तव स्मारक अंतर जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आठ टीमों में शिवसत  प्रतापगढ़, स्पोर्ट्स हास्टल अमेठी, स्टेडियम सुलतानपुर, अमेठी कोरारी, स्टेडियम प्रतापगढ़, सीताकुंड, गोमती मित्र मंडल, लंभुआ ने प्रतिभाग किया। 

गोमती मित्र मंडल के रुद्र प्रताप सिंह मदन की अगुआई मे अध्यक्ष डॉ मनीष श्रीवास्तव के संयोजन मे उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉ एके सिंह के द्वारा किया गया।  पहला मैच स्टेडियम प्रतापगढ़ और लंभुआ के बीच खेला गया। स्टेडियम प्रतापगढ़ ने 32-12 से जीत दर्ज किया। 

6

मुकाबले मे पहला सेमीफाइनल स्पोर्ट्स हॉस्टल और शिवसत  प्रतापगढ़ के बीच खेला गया। कांटे के मुकाबले मे शिवसत प्रतापगढ़ ने 26-25 से जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल मैच स्टेडियम प्रतापगढ़ और गोमती मित्र मंडल के बीच खेला गया, जिसमें स्टेडियम प्रतापगढ़ की टीम ने 36-18 से जीत दर्ज की।
 
फाइनल मुकाबला शिवसत प्रतापगढ़ और स्टेडियम प्रतापगढ़ के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में स्टेडियम प्रतापगढ़ ने 48-37 से जीत दर्ज कर चैंपियन बनी। स्टेडियम के अनुज राय को बेहतरीन खेल कौशल पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दिया गया। 

आयोजक मंडल की तरफ से विजेता टीम को 11000 एवं उप विजेता को 7000 की धनराशि भी प्रदान की गयी। यहां संचालन समिति में सचिव रामेंद्र सिंह राणा, सहसचिव मुनेन्द्र मिश्र, दिनकर सिंह, मुन्ना पाठक, वेद प्रकाश उपाध्याय चैंपियन रहे। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सीतापुर आंख अस्पताल का होगा कायाकल्प, पैमाइश का काम हुआ शुरू