Bareilly News: कुतुबखाना पुल पर अब दौड़ेंगे वाहन, डामर सड़क और व्यू कटर का काम भी पूरा

Bareilly News: कुतुबखाना पुल पर अब दौड़ेंगे वाहन, डामर सड़क और व्यू कटर का काम भी पूरा

बरेली, अमृत विचार: कुतुबखाना पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। शुक्रवार को डामर सड़क भी बनकर तैयार हो गई। पुल के दोनों तरफ व्यू कटर लग चुके हैं, सिर्फ फाइबर शीट लगाने का काम रह गया है।

सेतु निगम के डीपीएम अरुण कुमार का कहना है कि 111 करोड़ रुपये से 1305 मीटर लंबे कुतुबखाना पुल पर एक मार्च से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चल सकेंगे। इससे नावल्टी से कोहाड़ापीर तक का करीब 20 मिनट का रास्ता तीन मिनट में पूरा हो जाएगा। पुल के नीचे सर्विस रोड का निर्माण भी अंतिम दौर में है। पुल पर स्ट्रीट लाइटें भी लग गई हैं। पुल की सड़क पर व्हाइट पट्टी का काम पूरा हो गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली के युवक की गुजरात में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप