UP: पेट्रोलियम कंपनी और शराब कंपनियों को लगाते लाखों का चूना, STF ने पांच शातिर किए गिरफ्तार, ऐसे सांठगांठ कर करते थे पूरा खेल
कानपुर में एसटीएफ ने पांच शातिर किए गिरफ्तार

कानपुर, अमृत विचार। गुरुवार देर रात एसटीएफ ने पेट्रोलियम कंपनी और शराब कंपनियों को लाखों का चूना लगाने वाले गैंग के पांच शातिरों को पकड़ा है। गैंग पेट्रोलियम कंपनी से निकलने वाले टैंकरों के ड्राइवरों से सांठगांठ करके डीजल व पेट्रोल और एथेनॉल रास्ते में चोरी करके बेच लेते थे।शातिरों के पास से भारी मात्रा में डीजल व एथेनॉल बरामद किया गया है। टीम शातिरों से पूछताछ कर रही है।
पनकी थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोलियम कंपनी से टैंकरों से डीजल व पेट्रोल कानपुर के साथ साथ कई जिलों में सप्लाई किया जाता है। एथेनॉल भी वाया कानपुर उन्नाव, नोएडा, दिल्ली समेत देश और प्रदेश की डिस्लरी में जाता है। शातिर टैंकरों ड्राइवरों से सांठगांठ करके रास्ते से डीजल और एथेनॉल पार कर कंपनियों को आए दिन लाखों की चपत लगा रहे थे।
गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने सचेंडी थानाक्षेत्र के किसान नगर में एक स्थान पर दबिश देकर इस खेल को टैंकर ड्राइवरों और शातिरों की मिलीभगत से चल रहे इस काले कारोबार का पर्दाफाश कर दिया। काले तेल की बिक्री के आड़ में एथेनॉल बेचने वाले पांच लोगों को एसटीएफ व सचेंडी पुलिस ने दबोच लिया।
मौके से डीजल से भरा एक टैंकर और भारी मात्रा एथेनॉल बरामद किया है। फजलगंज का रहने वाला एक तेल कारोबारी काले तेल के आड़ में लखनऊ एथेनॉल सप्लाई करता था। पुलिस अधिकारियों ने शराब बनाने में प्रयोग होने के एथेनॉल की जांच के लिए आबकारी विभाग की टीम को बुलाया है।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
1- शनि उर्फ कमलजीत सिंह गुमटी नंबर-5 थाना फजलगंज
2- विजय पाल रतनपुर कॉलोनी थाना पनकी
3- मूलचन्द्र सैनी कल्याणपुर कला थाना पनकी
4- साहब शरन निवासी ग्वालटोली थाना ग्वालटोली
5- सोहराब निवासी बरवा रसूलपुर थाना बरौर जिला कानपुर देहात