कौशांबी: आज अमेठी में खूब हो रहा विकास, 1.8 लाख परिवारों को मिला पीएम आवास, ..जब कांग्रेस पर बरसीं स्मृति

बोलीं- मैं उस क्षेत्र से हूं जहां 5 दशक तक रहा गांधी परिवार का राज, सपा कांग्रेस गठबंधन पर साधी चुप्पी 

कौशांबी: आज अमेठी में खूब हो रहा विकास, 1.8 लाख परिवारों को मिला पीएम आवास, ..जब कांग्रेस पर बरसीं स्मृति

सांसद खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में विजेताओं को किया पुरस्कृत

कौशांबी। कौशांबी की बेटियों को सांसद खेल महाकुम्भ से नई उड़ान का अवसर मिल रहा है। बालिका खेल स्पर्धा महाकुम्भ की विशेष करे यह है कि इसमें बड़ी संख्या में हमारी बेटियां हिस्सा ले रहीं हैं। यह बातें बुधवार कौशांबी में खेल स्पर्धा कार्यक्रम में पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहीं।

कौशांबी जिले के दौरे पर आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को सांसद बालिका खेल स्पर्धा में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने खेल स्पर्धा कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुम्भ से कौशांबी की बेटियों को नई उड़ान का अवसर मिल रहा है। 

उन्होंने कहा कि सांसद बालिका खेल स्पर्धा महाकुम्भ की विशेष करे यह है कि इसमें बड़ी संख्या में हमारी बेटियां हिस्सा ले रहीं हैं। मुझे विश्वास है कि कौशांबी की यह बेटियां ऐसे ही राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगी। 

उन्होंने कहा कि मैं उस क्षेत्र से हू जहां लगभग पांच दशक तक गांधी परिवार का राज रहा है। इन पांच दशकों में कभी अमेठी का विकास नही हुआ है। आज मैं बहुत फक्र के साथ कहती हू कि अमेठी में 1.8 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ मिला है। 

प्रधानमंत्री ने देश की महिलाओं के दर्द को समझा है। देश के करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत घरेलू गैस कनेक्शन, शौचालय और पक्की छत देने का काम किया है। वहीं उन्होंने सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर सवाल किए जाने पर चुप्पी साधे रहीं।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए 94 जोड़े, विदाई पर आंखें हुईं नम

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे