बरेली: बिजली बिलों में गड़बड़ी रोकेगा विभाग, अब मीटर रीडर के साथ कर्मचारी भी रहेंगे मौजूद 

बरेली: बिजली बिलों में गड़बड़ी रोकेगा विभाग, अब मीटर रीडर के साथ कर्मचारी भी रहेंगे मौजूद 

सांकेतिक फोटो

बरेली,अमृत विचार:  बिजली बिलों में गड़बड़ी ना हो इसके लिए बिजली विभाग भी सख्त हो गया है। अधिक बिल आने से परेशान लोग अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाते हैं, इसके बावजूद भी समाधान नहीं होता है। ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों ने रीडिंग नोट करने के दौरान मीटर रीडर के साथ कर्मचारी भेजने का निर्णय लिया है। इसके अलावा पांच किलोवाट से अधिक के बिल अब जेई और एसडीओ की जानकारी के बाद ही बनेंगे।

पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डाॅ. आशीष कुमार गोयल के पास लगातार गलत बिल बनाने की शिकायतें पहुंच रही थीं। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपभोक्ताओं के घर पर बिल बनाने जाने वाले मीटर रीडरों के साथ विभाग का एक कर्मचारी भी जाएगा, ताकि मीटर की रीडिंग के अनुसार बिल तैयार किया जाए। इसके अलावा पांच किलोवाट से अधिक के बिल एमआरआई केबिल से बनाने को कहा था। एमआरआई केबिल से बिल बनाने के समय जेई और एसडीओ के संज्ञान में भी मामला होना जरूरी होगा।

औसतन रीडिंग से बन रहे हैं गलत बिल
जिले में बिल बनाने का काम निजी कंपनी के हवाले है। कंपनी के कर्मचारी उपभोक्ताओं के घर नहीं जाकर औसतन बिल बनाकर उन्हें दे रहे थे। जिससे उपभोक्ता रीडिंग से अधिक बिल आने की शिकायत करते हैं। पिछले दिनों गलत बिल बनाने पर 12 मीटर रीडरों पर कार्रवाई भी की गई थी।

पांच किलाेवाट से अधिक के बिल एमआरआई केबिल से बनाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मीटर रीडरों के साथ बिल बनाने जाने समय कर्मचारियों को भी भेजा जा रहा है---अशोक कुमार चौरसिया, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण।

यह भी पढ़ें- बरेली: रिश्वत लेने के मामले में फंसे जिला कमांडेंट, गिरफ्तारी के लिए शासन के आदेश का इंतजार

ताजा समाचार

विराट कोहली ने हासिल की एक और उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन...वीरेंद्र सहवाग छूटे पीछे 
औरैया में किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के दोषी को दस वर्ष की कैद: कोर्ट ने 50 रुपये जुर्माना भी लगाया
Ayodhya incident : नीलगाय से टकराकर बाइक सवार पिता-पुत्र घायल, पिता की मौत 
Kannauj News: किशोरी से गैंगरेप में दो को 30-30 वर्ष की कैद...चार साल पहले की घटना में कोर्ट ने सुनाया फैसला
21वीं मंडलीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, बहराइच समेत इन जिलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग
Raebareli : पत्नी की मौत के बाद सिपाही ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, दंपती के आपसी सम्बंधों की हो रही जांच