लखनऊः ऐसे हुआ काम तो 10 तक भी नहीं भर पाएंगे सड़कों के गड्ढे

गुरुवार तक 26 प्रतिशत सड़कों के गड्ढे ही भर पाए

लखनऊः ऐसे हुआ काम तो 10 तक भी नहीं भर पाएंगे सड़कों के गड्ढे

लखनऊ, अमृत विचार: नगर निगम जिस गति से काम कर रहा है ऐसे चले तो सड़कों के गड्ढे भरने और पैचवर्क का काम 10 अक्टूबर तक भी पूरा नहीं हो पाएगा। गुरुवार तक नगर निगम लगभग 26.7 प्रतिशत सड़कों के गड्ढे ही भर पाया है। जिससे आम जन सड़कों पर गड्ढों के बीच चलने को मजबूर हैं। नगर निगम को शहर की लगभग 310 किलोमीटर सड़कों के गड्ढे भरने हैं। नगर निगम का दावा है कि गुरुवार तक लगभग 83 किलोमीटर सड़कों के गड्ढे भरे जा चुके हैं। मुख्य अभियंता महेश वर्मा का कहना है कि गुरुवार को गड्ढामुक्ति और पैचवर्क के कई टेंडर खोले गए हैं। शुक्रवार से गड्ढे भरने के साथ पैचवर्क के काम में तेजी आएगी। 10 अक्टूबर तक गड्ढे भरने और पैचवर्क का काम पूरा हो जाएगा।

नवीनीकरण का टेंडर ही नहीं निकला तो काम कब शुरू होगा
नगर निगम ने शहर की लगभग 354 किलोमीटर सड़कें नवीनीकरण के लिए चिन्हित की हैं। 15वें वित्त की 150 करोड़ की धनराशि से यह काम किया जाना है। नगर निगम नवीनीकरण के लिए अभी टेंडर ही निकाल पाया है तो काम कब शुरू करेगा।

यह भी पढ़ेः मेडिकल संचालक ने खांसी की जगह दे दिया कीड़े मारने का सिरप, बालक की हालत बिगड़ी