अब कायमगंज-शाहजहांपुर की दूरी होगी कम, सोत नदी पर 11 करोड़ से पुल बनकर तैयार

अब कायमगंज-शाहजहांपुर की दूरी होगी कम, सोत नदी पर 11 करोड़ से पुल बनकर तैयार

शाहजहांपुर/ मिर्जापुर, अमृत विचार: कायमगंज और शाहजहांपुर के बीच यातायात सुलभ करने वाला ढाई घाट सोत नदी का पुल बनकर तैयार हो गया है। इससे कायमगंज और शाहजहांपुर की दूरी कम होगी। संपर्क मार्ग बनने और लोकार्पण के बाद वाहन इस मार्ग पर फर्राटा भरने लगेंगे। फिनिसिंग के बाद लोकार्पण की तारीख लगाई जाएगी। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद सहित तमाम जनप्रतिनिधि लोकार्पण में मौजूद रह सकते हैं। 

मिर्जापुर क्षेत्र में ढाई गांव के पास सोत नदी पर बनाया गया नया पुल पूर्व में बने पुल से चौड़ा है। यहां पहले से संकरा पुल है, लेकिन इस जर्जर पुल से सुरक्षा की दृष्टि से सिर्फ छोटे वाहन ही गुजारे जा रहे हैं। जलालाबाद- ढाईघाट, शमशाबाद, विधूना स्टेट हाईवे संख्या 163 पर ढाई गांव में सोत नदी पर बड़ा पुल बनाने के लिए लंबे समय से मांग चल रही थी, जिसके बाद सरकार ने यहां पुल बनाने की मंजूरी दे दी थी। 

11 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत होने के बाद सेतु निगम ने 2023 मार्च से निर्माण शुरू कराया था। इसे मार्च 2024 में पूरा करना था, लेकिन 11 माह में ही 90 मीटर लंबा और साढ़े सात मीटर चौड़ा पुल बना लिया गया है। जल्द ही लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद इसका के उद्घाटन करेंगे। पुल पर शिलापट भी लग गया है।

30 किमी घटेगी कायमगंज की दूरी
अब तक कायमगंज जाने के लिए मिर्जापुर से पहले फर्रुखाबाद जाना पड़ता था। यह दूरी 80 किलोमीटर पड़ जाती थी। सोत नदी पर पुल बनने के बाद अब यह दूरी मात्र 30 किमी रह जाएगी। इससे समय के साथ ईंधन भी बचेगा। ढाई गांव में सोत नदी पुल का निर्माण मार्च 2023 में शुरू हुआ था। इसे मार्च 2024 में पूरा करना था, लेकिन लगभग एक महीना पहले ही निर्माण पूरा हो गया है। 

सोत नदी पुल का निर्माण पूरा हो गया है। संपर्क मार्ग बनाया जा रहा है। इस सप्ताह में संपर्क मार्ग भी बना लिया जाएगा---बिजेंद्र मौर्या, डीपीएम, सेतु निगम।

रोडवेज के नए शॉपिंग मॉल और मॉडल वर्कशॉप का निर्माण शुरू
जिला मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड का सौन्दर्यीकरण व विकास कार्य एयरपोर्ट की तर्ज़ पर किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस ने शॉपिंग मॉल, आधुनिक वर्कशॉप और सेटेलाइट बस अड्डे का निर्माण शुरू कर दिया है। रोडवेज बस अड्डे की दूसरी मंजिल पर 1894.83 लाख रुपये की लागत से दो मंजिला मॉल का निर्माण कार्य कराया जाने लगा है। जिससें बड़े-बड़े मल्टीपरपज हॉल, शोरूम बनेगें। 

जिसमें घर गृहस्थी व दैनिक उपयोगी सारा सामान एक ही जगह पर लोगों को मिल सकेगा। सीएनडीएस अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य एक साल में हो जाएगा। साथ ही इन्क्वायरी कक्ष, टिकट काउंटर, एआरएम आफिस, कोरियय रूम, स्टोर रूम, काफी शाप, फूड कोर्ट, वाचिंग आदि व्यवस्थाएं शामिल है। वहीं पुवायां रोड स्थित रोडवेज वर्कशॉप का मॉडल वर्कशॉप का निर्माण कार्य 1059.53 लाख रुपये से शुरू हो गया है। वर्कशॉप पूरी तरह मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसका कार्य भी सीएनडीएस की ओर से कराया जा रहा है। कार्य अवधि इसकी भी एक साल रखी गई है। 

पहले से बन रहा सेटेलाइट बस स्टैंड
रोजा के अहमदपुर नियाजपुर में भी 1248.51 लाख रुपये से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसकी जगह को पूरी तरह समतलीकरण कर लिया गया है। इसके लिए भी पहली किस्त 6.24 करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था की ओर से जारी कर दिया गया है। इससे जिले के परिवहन का सफर सुगम होगा। 


रोडवेज बस स्टैंड की दूसरी मंजिल पर लगभग 20 करोड़ रुपये लागत से मॉल बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए शटरिंग आदि सामान आ चुका है। इसको सीएनडीएस कार्यदायी संस्था बनवा रही है---आरएस पांडेय, एआरएम

रोडवेज बस स्टैंड, वर्कशॉप व सेटेलाइट बस अड्डे पर सीएनडीएस की ओर से निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। यह निर्माण कार्य डेढ़ साल में होगा---रघुवंशराम, परियोजना निदेशक सीएनडीएस।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: व्यापारी खुद तोड़ रहे अपनी दुकान, जानिए क्यों कर रहे ऐसा?

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया