शाहजहांपुर: व्यापारी खुद तोड़ रहे अपनी दुकान, जानिए क्यों कर रहे ऐसा?

शाहजहांपुर: व्यापारी खुद तोड़ रहे अपनी दुकान, जानिए क्यों कर रहे ऐसा?

खुदागंज, अमृत विचार: हाईवे चौड़ीकरण के चलते मार्ग में बाधक बन रहीं 200 से अधिक दुकानें प्रशासन की ओर से तोड़ी जानी हैं। बीते पांच दिन से कार्रवाई चल रही है। इसी को देखते हुए रविवार को कुछ दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया।

शनिवार को संस्कृत महाविद्यालय में आने वाली 40 दुकानों को बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया था। नायब तहसीलदार मनु माथुर की ओर से पूरे दिन देखरेख की गई। बताया जाता है कि अधिकांश दुकानदारों को प्रशासन की ओर से दुकानों का मुआवजा नहीं दिलाया गया था, जिसकी शिकायत व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृपा शंकर रस्तोगी ने जिलाधिकारी से की थी। 

दुकान हटाने से हाईवे चौड़ीकरण का रास्ता साफ होगा। हाईवे बेवर मैनपुरी से होते हुए कटरा खुदागंज पीलीभीत तक जा रहा है। जिससे आने-जाने में लोगों को सुगमता होगी। हाईवे निर्माण मार्च 2024 तक पूरा होना है, जिसके चलते प्रशासन कार्य में विलंब नहीं करना चाहता।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृपा शंकर रस्तोगी ने बताया कि अभी तक काफी संख्या में व्यापारियों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। उसके लिए वह प्रयत्नशील हैं। उच्च अधिकारियों से बात की जा रही है। जिन व्यापारियों की दुकान टूट रही है उन्हें मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Shahjahanpur News: छात्रा को आया सपना, फिर खोदी गई जमीन...मजार के पास निकली भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति