रामपुर : अब थैले में राशन देंगे डीलर, उपभोक्ताओं को मिलेगी सहूलियत

प्रधानमंत्री के फोटो वाले थैले में मिलेगा मुफ्त राशन, गेहूं, चावल के साथ अब बाजरा भी

रामपुर : अब थैले में राशन देंगे डीलर, उपभोक्ताओं को मिलेगी सहूलियत

रामपुर, अमृत विचार। उपभोक्ताओं को अब घर से राशन के लिए थैला नहीं लाना पड़ेगा। क्योंकि शासन ने आदेश जारी किए हैं कि अब उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो लगे हुए थैले में राशन दिया जाएं। उपभोक्ताओं को अब थैले के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। राशन की सरकारी दुकान से गेहूं, चावल के अलावा बाजरा भी मुफ्त मिलेगा। खुले बाजार में बाजरा 40 रुपये प्रति किलो है।

 केंद्र और प्रदेश की सरकार लोगों को लुभाने के लिए नए तरीके अपनाती रहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोकस गरीबों पर है और वह देश से गरीबी को खत्म करना चाहते हैं। अब उपभोक्ताओं के लिए एक और नया काम शुरू होने जा रहा है। जल्द ही राशन कार्डधारकों को अब अपने डीलर के यहां से राशन लाने के लिए बैग की व्यवस्था करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बैग भी भारत सरकार ही दे रही है। इसके लिए 10 किलोग्राम क्षमता का बैग 29 फरवरी तक सभी उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा दिया जाना है। जल्द ही यह बैग सभी उपभोक्ताओं को मिल जाएगा।

आचार संहिता से पहले बांटे जाएंगे बैग
वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। जिसको देखते हुए भाजपा सरकार हर प्रकार की योजानाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उसी के चलते अब राशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाले फोटो लगे थैले में लोगों को राशन मिलेगा। आदेश जारी किए गए हैं कि आचार संहिता लगने से पहले सभी उपभोक्ताओं को बैग मिल जाना चाहिएं। इस बैग पर गरीब कल्याण अन्न योजना  लिखा हुआ है।

फैक्ट फाइल

  • जिले में कुल राशन कार्ड धारक-416000
  • जिले में अंतोदय कार्ड धारक-36000
  • जिले में पात्र गृहस्थी धारक-38000

शासन से निर्देश जारी हुए हैं कि जो लोग राशन लेने आते हैं अब उनको एक कैरी बैग दिया जाएगा। ताकि उनको राशन ले जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आए। घोटाला करने वाले राशन विक्रेताओं के विरुद्ध शिकायत मिलने पर जांच कराई जाती है। जांच में मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाती है। -अभिषेक कुरील, जिला पूर्ति अधिकारी

ये भी पढ़ें : रामपुर : पुलिस ने घर में मारा छापा, दो युवतियों और युवक को पकड़ कर ले आई थाने...जानिए फिर क्या हुआ?

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे