UP Police: आउटर से लेकर प्लेटफार्म तक सख्त सुरक्षा... डीआईजी जीआरपी ने सेंट्रल स्टेशन का किया निरीक्षण
डीआईजी जीआरपी राकेश पुष्कर ने शनिवार को सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया
कानपुर, अमृत विचार। डीआईजी जीआरपी राकेश पुष्कर ने शनिवार को सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया। सेंट्रल से गुजरने वाली आस्था ट्रेनों व पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते उन्होंने जीआरपी व रेलवे अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। डीआईजी ने परीक्षार्थियों का हालचाल भी पूछा।
डीआईजी जीआरपी राकेश पुष्कर शनिवार सेंट्रल पहुंची। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए दो शिफ्ट में चार टीमों को लगाया गया है। जो 12-12 घंटे आउटर से लेकर प्लेटफार्म तक मुस्तैद रहेंगे।
व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आस्था ट्रेनों को अलग रखा जाएगा, जिससे परीक्षार्थियों की ट्रेनों में कोई बाधा न आने पाए। परीक्षार्थियों को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पूरी तरह से दुरुस्त हैं।
लाउंज को पूरी तरह कंट्रोल रखा जा रहा है, जिससे भगदड़ ऐसी स्थिति न पैदा हो। प्लेटफार्म पर भी सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी है। डीआईजी ने प्लेटफार्मों का भी निरीक्षण किया। परीक्षार्थियों से कहा किसी प्रकार की
दिक्कत होने पर जीआरपी से मदद ले सकते हैं। निरीक्षण के दौरान जीआरपी इंस्पेक्टर अनिल शर्मा व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।