बहराइच: नेपाली नागरिक ने दत्तक पुत्र की दुकान पर कर लिया कब्जा, दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस
दोहरी नागरिकता के चलते मंडी समिति के लाइसेंसधारक की आड़ में कर रहा फलों का निर्यात

बहराइच, अमृत विचार। नेपाल में माओवादी हिंसा के दौरान भारत मे रह रहे तमाम नेपाली नागरिकों ने आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज बनवा दोहरी नागरिकता के आड़ मे अवैधानिक कार्य कर रहे हैं। एक नेपाली नागरिक ने भारतीय दत्तक पुत्र की दुकान भी हथिया ली।
यही नहीं भारतीय दस्तावेजों के सहारे मंडी समिति के लाइसेंसधारक के लाइसेंस के सहारे बेखौफ फलों का आयात निर्यात कर रहा है। इस मामले का खुलासा तब हुआ। जब दत्तक पुत्र की पत्नी ने नटवरलाल के विरूद्ध धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। रूपईडीहा थाने के रूपईडीहा कस्बा के वार्ड नंबर आठ मुस्लिम बाग निवासी साजदा बेगम ने पुलिस को दी गई तहरीर में धोखाधड़ी का खुलासा किया है।
साजदा बेगम के अनुसार नेपाल के नेपालगंज इलाके के वार्ड नम्बर 12 निवासी जहीर हसन है। जो नेपाल में शातिर प्रवृत्ति का व्यक्ति रहा है। जहीर ने साजदा के पति को व्यापार करने के लिए मौखिक तौर पर गोद ले लिया था। इससे वह भारत व नेपाल के बीच सब्जी व फल का आयात निर्यात करता था। जहीर ने जालसाजी व फर्जी दस्तावेजों को आधार बना भारत का आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र बनवा लिया।
इन दिनों वह रूपईडीहा कस्बा का मुस्लिमबाग का निवासी है। इसका सहारा लेकर उसने दोहरी नागरिकता भी हासिल कर ली। पीड़िता के पति अच्छन के पास मंडी समिति रूपईडीहा का लाइसेंस है। आरोप है कि जहीर ने कूटरचित दस्तावेजों व दबंगई कर उसकी दुकान हथिया ली। पीड़िता की तहरीर पर रूपईडीहा पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाज समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद अन्य कार्यवाई होगी।
यह भी पढ़ें;-रास चुनाव: यूपी भाजपा के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ ने दाखिल किया नामांकन