Pilibhit News: गन्ने लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर विवाहिता की मौत, पति ने बच्ची को खींचकर बचाई जान 

Pilibhit News: गन्ने लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर विवाहिता की मौत, पति ने बच्ची को खींचकर बचाई जान 

पीलीभीत, अमृत विचार: बहन की शादी में शामिल होने के लिए पति और बच्ची के साथ मायके जाने के लिए निकली विवाहिता की गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई। बच्ची भी पहिए के नीचे आने वाली थी कि पति ने उसे खींचकर बचा लिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर उसका चालक मौके से भाग गया।

हादसे की जानकारी मिलने पर जमा हुए ग्रामीणों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस से भी नोकझोंक हुई। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को बमुश्किल समझाकर शांत कराया। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बिलसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम कैंचुआ निवासी प्रमोद कुमार (24) पुत्र मदनलाल खेती करते हैं। उनकी शादी करीब ढाई साल पहले बरखेड़ा क्षेत्र के पचपेड़ा गांव निवासी पूजा (21) से हुई थी। उनके एक साल की बेटी अन्नया है। बुधवार को पूजा की बहन की शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए दंपति एक साल की पुत्री संग बाइक पर सवार होकर दोपहर करीब तीन बजे पचपेड़ा गांव जाने के लिए घर से रवाना हुए।

गांव से 500 मीटर दूर पहुंच सके थे कि गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बच्ची को गोद में लिए पीछे बैठी पूजा सड़क पर गिर गई और बाइक समेत प्रमोद कुमार कुछ दूर गिर गए।  इसी बीच ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर पूजा की मौके पर ही मौत हो गई।  बच्ची भी कुचलने वाली थी कि पिता ने उसे पकड़कर खींच लिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर उसका चालक भाग गया। 

हादसे की जानकारी मिलने पर कुछ ही देर में मौके पर काफी ग्रामीण व परिवार वाले जमा हो गए। उन्होंने गन्ना लदे वाहन के चालक की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर बिलसंडा पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित भीड़ को मनाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस से भी नोकझोंक हो गई।  गन्ना वाहन में ओवरलोडिंग को लेकर भी नाराजगी जताई। करीब एक घंटे बाद सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने भीड़ को शांत कराया।

आवागमन रहा बाधित, लगी रही वाहनों की कतार
हादसा बिलसंडा -बीसलपुर मार्ग पर हुआ था। ये यातायात के लिहाज से व्यस्ततम इलाका है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा होकर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में आवागमन बाधित रहा। कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतार दोनों तरफ लग गई।  परिवार के मनाने के बाद एक-एक तरफ से वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। जिसके बाद वाहनों को रफ्तार पकड़ने में आधा घंटा और लग गया।

हादसे में एक महिला की मौत हुई है। ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। परिजन से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है--- अजय कुमार, इंस्पेक्टर बिलसंडा।

यह भी पढ़ें- Pilibhit News: महिलाएं बदलेंगी गन्ना खेती की तस्वीर, तैयार हो रही चार नई प्रजातियों की पौध