Chitrakoot: आतिशबाजी पैनल में विस्फोट से तीन बच्चों समेत चार की मौत, CM Yogi ने पांच लाख की सहायता की घोषणा

चित्रकूट में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में बड़ा हादसा हो गया।

Chitrakoot: आतिशबाजी पैनल में विस्फोट से तीन बच्चों समेत चार की मौत, CM Yogi ने पांच लाख की सहायता की घोषणा

चित्रकूट, अमृत विचार। चित्रकूट इंटर कॉलेज में चल रहे बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दूसरे और समापन दिवस पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। आतिशबाजी पैनल में विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई।

इनमें से दो की मौके पर दो की सांसें प्रयागराज ले जाते समय थम गईं। देर शाम चारों की शिनाख्त हो गई। 

चित्रकूट इंटर कालेज में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव हो रहा था। बुधवार को इसका अंतिम दिन था। रात में कालेज परिसर में भव्य इलेक्ट्रानिक आतिशबाजी का कार्यक्रम था। बताया जाता है कि इस दौरान अपराह्न तीन बजकर दस मिनट में मैदान में लगे पैनल में विस्फोट हो गया।News Chitrakoot 1

विस्फोट इतना तेज था कि वहां मौजूद चार लोग लगभग तीस फीट उछल गए। एक तो कालेज की तीसरी मंजिल पर गिरा। अन्य तीन नीचे मैदान में गिरे। दो की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद इनको प्रयागराज रिफर किया गया पर रास्ते में इन्होंने भी दम तोड़ दिया।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीआईजी बांदा अजय कुमार सिंह ने भी घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली। 

देर शाम हुई मृतकों की शिनाख्त

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में हादसे में मरने वाले चारों लोगों की शिनाख्त काफी देर बाद हुई। सभी कर्वी निवासी हैं। ये मिशन चौराहा निवासी प्रभात पुत्र धर्मेंद्र, कर्वी माफी के विद्यानगर निवासी यश पुत्र विश्व प्रताप और पारस पुत्र कंशराज व मोहित पुत्र मुकेश हैं। ये चारों छात्र थे और महोत्सव में घूमने गए थे। मोहित को छोड़कर अन्य सभी 13-14 साल के बच्चे हैं। 

सीएम ने दी पांच लाख की सहायता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताई। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। घटना की जांच के लिए एडीजी प्रयागराज जोन की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने की चार की मौत की पुष्टि

प्रशासन ने देर शाम बयान जारी कर चार लोगों की मौत की पुष्टि की। बताया गया कि 14 फरवरी को बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के अन्तर्गत पर्यटन विभाग द्वारा चित्रकूट इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा था। रात्रि में आतिशबाजी का कार्यक्रम था, जिससे संबंधित आतिशबाजी सामग्री से अपराह्न लगभग 03:10 बजे विस्फोट हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई है। सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

चारों हैं नाबालिग

हादसे के शिकार चारों नाबालिग बच्चे हैं। प्रभात 11पुत्र धर्मेंद्र, यश उर्फ अंजनी मिश्रा11 और पारस 13पुत्र कंसराज शर्मा कर्वी माफी में पड़ोसी थे। मोहित15 पुत्र मुकेश विद्यानगर का रहने वाला था। जैसे ही शिनाख्त हुई, इनके घरों में हाहाकार मच गया। जिला अस्पताल में जिसने भी इनका रुदन सुना, उसकी आंखें नम हो गईं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: उम्र 14 वर्ष... काम अपराध करना... छह दुकानों में अकेले चोरी करने वाला 'नन्हा उस्ताद' गिरफ्तार

ताजा समाचार

लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास
सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था को सराहा, अखिलेश ने उठाए सवाल
लखनऊः प्रदेश में बढ़ा 559 वर्ग किमी वन क्षेत्र, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- तेजी से बन रहा ''हरित उत्तर प्रदेश''