बाराबंकी: बारिश से फसलों को हुआ नुकसान!, आलू के सड़ने तो सरसों में फफूंद लगने की संभावना, गेहूं किसान खुश

बाराबंकी: बारिश से फसलों को हुआ नुकसान!, आलू के सड़ने तो सरसों में फफूंद लगने की संभावना, गेहूं किसान खुश

दरियाबाद, बाराबंकी। एक सप्ताह से साफ रहे मौसम के बाद बुधवार की सुबह फिर से हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। एक बार फिर से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं इस बारिश से एक बार फिर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।

क्षेत्र के किसानों का कहना है कि सरसों की अगेती फसल खेतों में कटी पड़ी है। उसमें फफूंदी लगने की संभावना बढ़ गई है। वहीं बारिश के बाद तेज हवा चलने से खेतों में खड़ी सरसों की फसल को गिरने का भी खतरा उत्पन्न हो गया है। वहीं बारिश से गेहूं की फसल को फायदा मिलने की संभावना है।  

आलू की फसल को भी नुकसान 

खेतों में लगी आलू की फसल पर बादल संकट बनकर बरसे हैं। बीते दस दिनों में क्षेत्र में दोबारा बादल बरसे हैं। आपको बता दें कि खेतों में सब्जियों का राजा आलू पककर तैयार है। किसान आलू को खोदने की जुगत में है। वहीं कई जगहों पर खुदाई भी शुरु हो गई है। लेकिन मौसम परिवर्तन के कारण किसान आलू को लेकर भी परेशान हैं।

किसानों ने बताया और अधिक बारिश होगी तो आलू की फसल खेतों में सड़ जाएगी। पैदावार घटने से सब्जियों के राजा आलू के दाम आसमान छू सकते हैं, जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।

शादी ब्याह में भी बारिश ने फैलाई अव्यवस्था

ऋतु राज के आगमन के पहले दिन बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त होने के कारण शादी तिलोकत्सव जैसे कई मांगलिक  कार्यक्रम आयोजित हैं। क्षेत्र में हुई बारिश से मांगलिक कार्यक्रम पर भी इसका भरपूर असर पड़ा है। लोगों की तैयारियां इस बारिश से चौपट हो गई हैं।

यह भी पढे़ं: लखनऊ: टीबी का संक्रमण और बीमारी में अंतर, प्रीवेंट थेरेपी से थमेगा रोग, जानिये क्या बोले विशेषज्ञ?