बाराबंकी: होली पर नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबकर मौत, खुशियां मातम में बदलीं 

बाराबंकी: होली पर नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबकर मौत, खुशियां मातम में बदलीं 

टिकैतनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। होली खेलने के बाद सरयू नदी किनारे नहाने गए दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों के साथ पुलिस व गोताखोर भी पहुंचे, करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों किशोर के शव बरामद हुए। मौत की खबर होते ही पर्व की खुशियां काफूर हो गईं और दोनों परिवारों में रोना-पीटना मच गया।  

जानकारी के अनुसार टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोठरीगौरिया निवासी अनुराग उर्फ ऋषभ वर्मा (19) पुत्र स्व. रमेश वर्मा और रवि वर्मा (17) पुत्र हक्कू उर्फ अजय वर्मा शुक्रवार को होली खेलने के बाद गांव के तकरीबन आठ से दस किशोरों के साथ सरयू नदी किनारे स्थित लोढ़ेमऊ घाट पहुंच गए। यह लोग मुख्य नदी से पहले ठहरे पानी के किनारे नहाने के लिए एक-एक कर पानी में छलांग लगाने लगे। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी साथियों के नदी में कूदने के बाद रवि (17) ने थोड़ा आगे बढ़कर पानी में छलांग लगाई लेकिन वह जहां कूदा, उस जगह पानी काफी गहरा था, कूदते ही रवि पानी में डूबने लगा, उसके सबसे करीब उसका साथी अनुराग उर्फ ऋषभ (19) खड़ा था। रवि को डूबते देखकर अनुराग ने बिना कुछ सोचे-समझे पानी में छलांग लगा दी और वह भी पानी गहरा होने के कारण उसके साथ ही डूबने लगा। अन्य साथी जब तक उन दोनों को बचाने के लिए कुछ करते, इससे पहले ही रवि व अनुराग पानी में डूब गए। यह देखते ही उसके अन्य साथी जोरों से चीखते-चिल्लाते गांव की तरफ दौड़े और ग्रामीणों को पूरी बात बताई। 

घटना की जानकारी होते ही परिजन व ग्रामीण सभी नदी की ओर तेजी से भागे, मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी रत्नेश पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीण और स्थानीय गोताखोर की मदद से कई बार पानी के भीतर उन दोनों को खोजने का प्रयास भी किया लेकिन कुछ सफलता हाथ न लग सकी। 

करीब ढाई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोर रवि के शव को नदी से निकालने में सफल हुए, कुछ समय बाद अनुराग उर्फ ऋषभ का शव पानी से बाहर निकाला गया। शवों को सीएचसी टिकैतनगर लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इतना सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सभी जोर-जोर से रोने-चिल्लाने लगे। पीएम के बाद शवों के वापस गांव पहुंचते ही दोनों परिवारों में चीख-पुकार मच गई।

ये भी पढ़ें- शातिर चोरों का कारनामा: एक साथ पांच दुकानों पर धावा बोल उड़ाया लाखों का माल, पुलिस बोली पकड़े जाएंगे चोर