रुद्रपुर: भूतबंगला बस्ती में विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
रुद्रपुर, अमृत विचार। भूतबंगला बस्ती में एक विवाहिता ने पारिवारिक मानसिक अवसाद के चलते फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जिस वक्त विवाहिता ने आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया था। उस वक्त दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार भूत बंगला की रहने वाली 21 वर्षीय अनीता देवी की शादी वर्ष 2015 में मीरगंज के युवक से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही पिछले चार सालों से पति से मनमुटाव के बाद वह अपने मायके आकर रहने लगी। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह दोनों बच्चे स्कूल चले गए और मां रजनी किसी से काम से बाहर गई थी।
मौका पाकर विवाहिता ने कमरे में जाकर दुपट्टे से फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद जब मां वापस लौटी और दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला। जिस पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो पाया कि विवाहिता फंदे पर लटकी हुई है। सूचना मिलने पर आईपीएस प्रशिक्षु एवं सीओ सदर निहारिका तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता की मौत की खबर पाकर मृतक के दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।