सीतापुर: नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर दो घरों में की लूटपाट, लाखों के जेवर और नकदी लेकर हुए फरार!

लूटपाट की वारदात के बाद भी पुलिस बनी रही अंजान, थपथपा रही पीठ

सीतापुर: नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर दो घरों में की लूटपाट, लाखों के जेवर और नकदी लेकर हुए फरार!

सीतापुर, अमृत विचार। जिले में लगातार सशस्त्र बदमाशों का तांडव जारी है। रामपुर कलां में लूटपाट की वारदात के 24 घण्टे बाद फिर बिसवां कोतवाली इलाके में बदमाशों ने तांडव मचाया है। यहां असलहाधारी नकाबपोश बदमाशों ने कुछ दूरी पर स्थित दो घरों में बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद स्थानीय पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जताई और अपनी सक्रियता का ढोल पीटकर पीठ थपथपा लीष वहीं पीड़ितों ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी है।

जानकारी के अनुसार,क्षेत्र के मोहल्ला जुलाही टोला निवासी आजदे खान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शनिवार की देर रात आधा दर्जन असलहाधारी बदमाशो मुंह बांधकर बेलचे से मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। इस दौरान बदमाशो ने गृहस्वामी को असलहे के बल पर रोककर अलमारी का लॉक तोड़ा और उसमें रखी करीब 50 हजार की नकदी और सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए।

वहीं दूसरी वारदात बदमाशो ने महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक घर मे की। यहां रमजानी पुत्र रियाज अली ने बताया कि बदमाशों ने देर रात उसके बेटे पर असलहा लगाकर सभी को जगा लिया। आरोप है कि इस दौरान बदमाशो ने लॉकर का ताला तोड़कर उसमे रखी 10 हजार की नकदी और सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामना लूटकर फरार हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

इस मामले में प्रभारी निरीक्षण अनिल सिंह ने बताया कि पुलिस की सक्रियता से बड़ी वारदात होने से बच गई है पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा। असलहे का प्रयोग नही हुआ है सूचना मिलते ही पुलिस के पहुंचने पर बदमाश फरार हो गए।

Untitled-24 copy

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: 26 लाख जरुरतमंदों की थाली से दूर रहेगी बाजरे की रोटी, नहीं हुआ आवंटन, बना संशय