मुरादाबाद : नगर आयुक्त से मिले पार्षद, बताई समस्याएं

मुरादाबाद : नगर आयुक्त से मिले पार्षद, बताई समस्याएं

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल को स्मृति चिन्ह व बुके देकर स्वागत करते पार्षद व पार्षद के प्रतिनिधि

मुरादाबाद। पार्षद एकता संगठन से जुड़े पार्षदों ने बुधवार को  पीलीकोठी स्थित शिविर कार्यालय में नवागत नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल और नगर स्वास्थ्य अधिकारी से मुलाकात की। दोनों अधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर मुलाक़ात की। पार्षदों ने अपना परिचय देते जनहित के विषय पर चर्चा की। नागरिकों की समस्या बताई जिस पर अधिकारियों ने उसका त्वरित समाधान का भरोसा दिया। 

इस मौके पर हाजी तय्यब अंसारी पार्षद वार्ड 61, कमर सलीम - पार्षद वार्ड 65, मोअज़्ज़म अली  -पार्षद वार्ड 66, केदार सिंह - पार्षद के प्रतिनिधि वार्ड 4, शमशेर अली -पार्षद वार्ड 56, इफ़्तेख़ार मोहम्मद पार्षद के प्रतिनिधि वार्ड 38, भारतीय परवेज़ इस्लाम- पार्षद वार्ड 40 आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: डीएम ने दो इंजीनियरों को भिजवाया थाने, कहा- जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं