बरेली: माध्यमिक स्कूलों में आईटीआई की होगी पढ़ाई, शासन स्तर पर जरूरी प्रक्रिया शुरू

बरेली: माध्यमिक स्कूलों में आईटीआई की होगी पढ़ाई, शासन स्तर पर जरूरी प्रक्रिया शुरू

बरेली, अमृत विचार। छात्रों को परंपरागत के साथ कौशल विकास योजना के तहत कई तरह की तकनीकी शिक्षा भी मुहैया कराई जा रही है। आगामी सत्र में राजकीय माध्यमिक स्कूलों में छात्रों को आईटीआई की भी शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए शासन स्तर पर जरूरी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में मार्च माह के मध्य तक जरूरी दिशा-निर्देश जारी होने की उम्मीद है।

राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्र - छात्राओं को कौशल विकास योजना के तहत ब्यूटिशियन, कम्प्यूटर बेसिक साफ्टवेयर, सहित विभिन्न तरह के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों के प्रति छात्रों का रुझान भी बढ़ा है। इसे देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों में आईटीआई के पाठ्यक्रमों का संचालन शुरू किया जाएगा।

छात्रों में तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा के प्रति निश्चित रूप से रूझान बढ़ा है। शासन की मंशा भी है कि छात्रों को परंपरागत शिक्षा के साथ तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा भी दी जाए। ताकि एक ही संस्थान से जरूरी शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें। हालांकि इस संबंध में अभी कोई पत्र जारी नहीं हुआ है।- देवकी सिंह, डीआईओएस

ये भी पढ़ें - बरेली: अज्ञात वाहन की टक्कर से कारपेंटर की मौत, ड्यूटी करके रात करीब 10 बजे जा रहा था घर

ताजा समाचार

कानपुर में कल आएंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल: "संविधान गौरव संगोष्ठी" को करेंगे संबोधित, भाजपा अभियान के जरिए घर घर दस्तक देगी
Ayodhya News: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरयू नदी में लगाई डुबकी 
Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा
कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल
महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम