अमेठी: 50 हजार से अधिक अवैध पटाखों के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार, वाहन सीज

अमेठी: 50 हजार से अधिक अवैध पटाखों के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार, वाहन सीज

अमेठी। जनपद  के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज धनापुर मोड पर गुरुवार की रात्रि संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान संग्रामपुर पुलिस पुलिस को 50 हजार से अधिक अवैध पटाखों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। अभियुक्त पर संग्रामपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए अवैध पटाखों को ले जा रहे वाहन को सीजकर पटाखों को जब्त कर लिया गया है।

संग्रामपुर थाने के उपनिरीक्षक शरदचंद्र मिश्रा मय हमराह द्वारा अमेठी एसपी के निर्देश पर गुरुवार की रात्रि क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहन तलाशी व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी विशेषरगंज के आगे धनापुर मोड़ पर ऑल्टो कार आते दिखाई दी। वाहन को रोककर उपनिरीक्षक द्वारा तलाशी ली गई तो गाड़ी की पीछे वाली सीट फोल्डकर विस्फोटक पदार्थ पटाखा भरा गया था।

चालक से पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ताज मोहम्मद निवासी भगनपुर थाना मुंशीगंज   ने बताया कि यह पटाखा सलोन रायबरेली जनपद से अमेठी लेकर जा रहा था। अभियुक्त उक्त पटाखों रखने व परिवहन करने का वैध लाइसेंस नही दिखा सका। और न ही वाहन का कागजात व ड्राइवरी लाइसेंस दिखा सका। जिस पर संग्रामपुर पुलिस द्वारा वाहन को सीज करते हुए अभियुक्त पर विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: अब नानपारा से मैलानी के लिए चलेंगी ट्रेनें, इस वजह से बदलाव