Kanpur News: हिस्ट्रशीटर अजय ठाकुर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित; कर्नाटक में मिली लोकेशन...

हिस्ट्रशीटर अजय ठाकुर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

Kanpur News: हिस्ट्रशीटर अजय ठाकुर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित; कर्नाटक में मिली लोकेशन...

हिस्ट्रशीटर अजय ठाकुर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। बर्रा में रैली के दौरान पथराव कर फैलाई दहशत फैलाई थी। हालांकि, उसकी लोकेश कर्नाटक में मिली है, लेकिन पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई है।

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के अपना दल एस के कार्यकर्ताओं पर पथराव करके दहशत फैला दी गई थी। इस जानलेवा हमले में थानाक्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर और उसके गुर्गों का नाम सामने आया था। जिसके बाद से वह फरार चल रहा है। मामला मंत्री की पार्टी से जुड़ा होने के कारण डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने अजय ठाकुर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। 

अजय और उसके साथियों की तलाश में बर्रा, गुजैनी, हनुमंत विहार व नौबस्ता पुलिस के साथ सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीमें लगी हुई है। हालांकि, उसकी लोकेश कर्नाटक में मिली है, लेकिन पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से हिस्ट्रीशीटर ने फंसाने जाने का आरोप लगाया है। 

बुधवार को अजय के परिजन अन्य आरोपियों के परिजनों के साथ डीसीपी साउथ से मिलने पहुंचे और पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया। अभय भदौरिया के परिजनों ने कहा कि जिस समय धमकाने की बात कही जा रही है उसके एक हफ्ते बाद अभय जेल से बाहर आया था। उनका कहना था कि आरोप लगने के बाद जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए। 

इस पर डीसीपी ने साफ किया कि केस दर्ज कर आरोपी को कोर्ट के सामने पेश करना पुलिस का काम है और आरोपी दोषी है या दोषमुक्त यह निर्णय न्यायालय करता है। उन्होंने साफ किया कि जो भी फरार है उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद से कई थानों का फोर्स अजय ठाकुर के अलावा उसके साथी अर्पित ठाकुर, शिवांग ठाकुर, अभय भदौरिया, आकाश द्विवेदी, साहिल सोनकर उर्फ शेरा, गौतम मोगा व अन्य के खिलाफ बलवा, मारपीट, जानलेवा हमले व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

अपना दल एस के तीसरी बार के जिलाध्यक्ष बने नवीन श्रीवास्तव के स्वागत में बर्रा में बाइक रैली निकाली गई थी। रैली पर बर्रा थानाक्षेत्र के जरौली फेज एक में हिस्ट्रीशटर अजय ठाकुर की गली में पहुंची तो वहां अजय और रैली निकाल रहे गुट के बीच विवाद हो गया। गाली गलौज का कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो अजय ने अन्य गुर्गों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया था। पथराव और लोहे की रॉड से किए गए हमले में कुछ बाइक व स्कूटी टूट गईं, जबकि आर्यन कटियार व कन्हैया घायल हो गए थे। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हिस्ट्रीशीटर ने वीडियो 

हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें उसे केस में फंसाए जाने की बात कही है। उसने दावा किया है कि छेड़छाड़ की पीड़िता को धमकाने के जिस केस में उसे नामजद किया जा रहा है, उस घटना के वक्त व जेल में था। उसका कहना है कि जेल में वह और उसके साथी बंद थे लेकिन जबरन उसे फंसाया जा रहा है। वहीं, पथराव व जानलेवा हमले के मामले में भी उसका कहना है कि बाइक सवारों ने उससे गाली गलौज किया था। विरोध करने पर मारपीट की और बचाव में उसने हमला किया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: गूगल में सर्च किया टाटा प्ले का नंबर, तो ठग गए पांच लाख रुपये...जानें पूरा मामला...