फ्लाइट से आए तीन बदमाश, कानपुर में ज्वैलरी दुकान को बनाया निशाना, मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, पत्नी जौनपुर की प्रधान

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर कमिश्नरेट के कलक्टरगंज थानाक्षेत्र में एक बड़ी घटना होने से टल गई। शहर में कारोबारी बनकर आए तीन शातिर बदमाश लग्जरी होटल में रुके और रेकी की। मंगलवार देर रात मौका पाकर नयागंज इलाके में ज्वैलरी की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन इससे पहले ही लोगों की नींद खुल गई। लोगों के शोर मचाने पर तीनों बदमाश भागे तो एक पकड़ लिया गया। इसके बाद दो चोरों के भागने की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ने की कोशिश की तो एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिससे पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में एक शातिर के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसका उपचार अस्पताल में कराया है। पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू की तो बहुत चौंकाने वाली बातें सामने आईं। पुलिस के अनुसार एक शातिर चोर की पत्नी ग्राम प्रधान हैं, और वह अपने साथियों को मुंबई से फ्लाईट से लेकर कानपुर आया था।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शातिरों में चंद्रभान पटेल निवासी जौनपुर के बुद्दिपुर थाना नेवढिया और उसके दो साथी उदय राज सिंह निवासी भादेहरी बुटीर चक्की थाना केराकत जिला जौनपुर, मुरलीधर शर्मा निवासी पदमा नगर भीमंडी थाना नागपोली जिला ठाणे बाम्बे महाराष्ट्र शामिल हैं। डीसीपी ने बताया कि चार मार्च की देर रात नयागंज की बालकृष्ण बिल्डिंग के पास तीन बदमाश ज्वैलरी शॉप का शटर कटर से काट रहे थे। कुछ आवाज सुनकर वहां पर एक व्यापारी और कुछ पल्लेदार जाग गए।
व्यापारी और पल्लेदारों के शोर मचाने पर बदमाश भागने लगे। इस दौरान व्यापारी और पल्लेदारों ने दौड़ाकर एक बदमाश को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम चंद्रभान पटेल बताया। चंद्रभान के पास से पुलिस ने झोले से ताला तोड़ने के औजार और चाबियां बरामद की हैं। उसके साथ के जो दो अन्य बदमाश भागे इस पर पुलिस टीम ने इलाको को घेर लिया। थानों और चौकियों को अलर्ट कर दिया गया। दो बजे के बाद जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के पास दोनों बदमाशों की लोकेशन मिली।
पुलिस वहां पहुंची तो बदमाशों सीपीसी कॉलोनी के जंगल की ओर भागे। इसके बाद घेराबंदी की तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दरोगा राजेश सिंह के कान के बगल से एक गोली निकल गई। वहीं कांस्टेबल रोहित अहिरवार भी बाल-बाल बच गए। उनके कंधे के बगल से गोली निकल गई।
पुलिस ने फायरिंग की तो एक गोली भाग रहे बदमाश के दाएं पैर में जा लगी। वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। घायल बदमाश ने अपना नाम मुरलीधर शर्मा बताया। जबकि दूसरे ने अपना नाम उदयराज सिंह बताया। पुलिस ने मुरलीधर शर्मा को अस्पताल में इलाज कराया। तीनों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
मुंबई से फ्लाइट लेकर कानपुर पहुंचे
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह के अनुसार पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह एक मार्च को मुंबई से फ्लाइट से कानपुर आए थे। एयरपोर्ट से ऑटो लेकर माल रोड पहुंचे। यहां लग्जरी होटल में कमरा लेकर ठहरे थे। तीन दिनों से नयागंज में व्यापारी बनकर सर्राफा कारोबारियों के रेकी कर रहे थे। बालकृष्ण बिल्डिंग के पास ज्वैलरी की एक दुकान को चिह्नित किया था। इस दुकान में चोरी की उनकी योजना थी। बताया कि इस वर्ष तीनो बदमाशों के खिलाफ तेलंगाना में सिकन्दराबाद जिले के महाकाली थाने में एफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
चंद्रभान की पत्नी प्रधान, मुंबई से लेकर हैदराबाद में वारदात कर चुके
डीसीपी ने बताया कि जौनपुर निवासी चंद्रभान की पत्नी मौजूदा समय में ग्राम प्रधान है। अंतरराज्यीय गैंग के ये आरोपी महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि एक फरवरी को हैदराबाद में 40 लाख की चोरी की थी। दो साल पहले मुंबई में दो किलो सोना चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।